ETV Bharat / bharat

चेन्नई के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला - bomb threat

Bomb threat to four private schools : तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि यहां कुछ निजी स्कूलों को गुरुवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. पुलिस ने जनता से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है.

Bomb threat
स्कूल के बाहर इकट्ठा अभिभावक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 3:11 PM IST

चेन्नई: चेन्नई के कई प्राइवेट स्कूलों को मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. यहां के अन्नानगर, जे.जे.नगर, तिरुतामिसाई, तिरुमंगलम और अन्य इलाकों में संचालित निजी स्कूलों के प्रशासन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा कि 'मैंने बम रखा है. आपके स्कूल में जल्द ही विस्फोट होने वाला है.'

इससे हैरान स्कूल प्रबंधन ने अन्ना नगर, तिरुमंगलम पुलिस विभाग को इस मेल के बारे में सूचित किया है. सूचना के आधार पर पुलिस अन्ना नगर, जे.जे.नगर, तिरुमंगलम आदि इलाकों में संचालित चार निजी स्कूलों में गई.

साथ ही चार निजी स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों को सुरक्षित निकालने और उनके अभिभावकों को सूचित कर घर भेजने के उपाय किए गए. एक्सपर्ट्स ने खोजी कुत्तों की मदद से निजी स्कूल की जांच की, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बम की धमकी अफवाह थी. इसके बावजूद निजी स्कूल परिसरों की सक्रियता से जांच की गई. साथ ही, पुलिस उस रहस्यमय व्यक्ति की पहचान के लिए सक्रियता से जांच कर रही है जिसने ईमेल के जरिए धमकी भेजी थी. पुलिस ने कहा है कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के कई स्कूलों में इसी तरह से बम की धमकी दी गई थी. दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में 15 से अधिक निजी स्कूलों को एक ईमेल धमकी मिलने के बाद यहां अभिभावकों में दहशत फैल गई थी.

ये भी पढ़ें

बम की धमकी के एक दिन बाद सामान्य रूप से खुले बेंगलुरु के स्कूल

चेन्नई: चेन्नई के कई प्राइवेट स्कूलों को मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. यहां के अन्नानगर, जे.जे.नगर, तिरुतामिसाई, तिरुमंगलम और अन्य इलाकों में संचालित निजी स्कूलों के प्रशासन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेजा कि 'मैंने बम रखा है. आपके स्कूल में जल्द ही विस्फोट होने वाला है.'

इससे हैरान स्कूल प्रबंधन ने अन्ना नगर, तिरुमंगलम पुलिस विभाग को इस मेल के बारे में सूचित किया है. सूचना के आधार पर पुलिस अन्ना नगर, जे.जे.नगर, तिरुमंगलम आदि इलाकों में संचालित चार निजी स्कूलों में गई.

साथ ही चार निजी स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों को सुरक्षित निकालने और उनके अभिभावकों को सूचित कर घर भेजने के उपाय किए गए. एक्सपर्ट्स ने खोजी कुत्तों की मदद से निजी स्कूल की जांच की, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बम की धमकी अफवाह थी. इसके बावजूद निजी स्कूल परिसरों की सक्रियता से जांच की गई. साथ ही, पुलिस उस रहस्यमय व्यक्ति की पहचान के लिए सक्रियता से जांच कर रही है जिसने ईमेल के जरिए धमकी भेजी थी. पुलिस ने कहा है कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक के कई स्कूलों में इसी तरह से बम की धमकी दी गई थी. दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में 15 से अधिक निजी स्कूलों को एक ईमेल धमकी मिलने के बाद यहां अभिभावकों में दहशत फैल गई थी.

ये भी पढ़ें

बम की धमकी के एक दिन बाद सामान्य रूप से खुले बेंगलुरु के स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.