इंदौर: इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज मिला है. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम पुलिस को दी, एरोड्रम पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि, दिल्ली से इंदौर आने वाली अलायंस फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. आज रविवार को आहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट की वेबसाइट पर 'X' के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज किया था. फ्लाइट को बम से उठाने की धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि, ''आपके विमान में 10 आदमी बम के साथ सवार हो चुके हैं और हर कोई कब्र में समा जाएगा.''
इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की कड़ी चेकिंग
जैसे ही इस तरह की धमकी एयरपोर्ट प्रबंधन को लगी, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी. इसके बाद एरोड्रम पुलिस ने फ्लाइट जब इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची तो दिल्ली से आने वाले प्रत्येक यात्री की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की. उसके बाद उन्हें इंदौर एयरपोर्ट के बाहर निकलने दिया. इस दौरान पूरे कैंपस की भी पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की. फिलहाल इस तरह का कोई घटनाक्रम प्रारंभिक तौर पर अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन सुरक्षा के चलते पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
Also Read: मेल से इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, लिखा "हम दुनिया से अकेले लड़ रहे" चेहरा दिखाते ही एयरपोर्ट पर मिलेगी एंट्री, इंदौर हवाई अड्डे पर DG यात्रा सेवा की शुरुआत |
पहले भी मिल चुकी है धमकी
जिस प्लेटफार्म के माध्यम से धमकी भरे मैसेज एयरपोर्ट प्रबंधन तक पहुंचा था उसे चिन्हित कर आने वाले दिनों में कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि, ''अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि, इंदौर एयरपोर्ट को इसके पहले भी छह बार बम से उठाने की धमकी मिल चुकी है.''