नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फिर बम की धमकी वाला ईमेल आया है. इस बार दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट, बुराड़ी सरकारी अस्पताल, मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल और हिंदू राव अस्पताल में धमकी वाला ईमेल मिला है. दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. दोनों अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सर्च अभियान में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट, बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, हिंदू राव अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, डाबड़ी दादा देव अस्पताल, अरुणा आसिफ अली अस्पताल, गुरु नानक देव आई हॉस्पिटल, ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण संस्थान, आईएलबीएस सहित अन्य अस्पतालों में बम की धमकी वाले ईमेल मिले. धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी ने कहा, ''बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में बम निरोधक दल (बीडीटी) मौजूद हैं, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रहे हैं. अभी तक कुछ भी नहीं मिला है.
पुलिस ने कहा कि यह धमकी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद आया है. दरअसल, बीते दिनों पहले भी ईमेल के माध्यम से ही दिल्ली के सैकड़ों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था. तब, सुरक्षा बलों की मदद से सभी स्कूलों का खाली कराया गया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 1 मई को 131 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे. "हालांकि, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर ईमेल को अफवाह बताया था. गृह मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह मेल महज एक अफवाह प्रतीत होता है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं.
ये भी पढ़ें: