नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छह स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जिन स्कूलों को यह धमकी मिली है उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा, डिफेंस कॉलोनी स्थित साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिला है. अभी तक की पुलिस जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
सुरक्षा कारणों से साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल को तुरंत खाली कर दिया गया. स्कूल प्रशासन ने बच्चों को छुट्टी दे दी और स्कूल के परिसर को खाली करवा लिया है. पुलिस ने मौके पर बीडीएस डॉग स्क्वायड भी भेजा है, जो परिसर की जांच कर रहा है. साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल को यह धमकी भरा मेल देर रात 12:54 बजे प्राप्त हुआ था, लेकिन इसकी जानकारी स्कूल प्रशासन ने सुबह 7:56 बजे दिल्ली पुलिस को दी.
स्कूल परिसर में कई विस्फोटक होने की धमकी: स्कूलों को भेजे गए ई-मेल में लिखा है कि यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय अपने छात्रों के बैग की बार-बार जांच नहीं करते हैं. इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह और कई रेड रूम भी शामिल हैं. बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली हैं. 13 और 14 दिसंबर 2024, ये दोनों दिन वो दिन हो सकते हैं जब आपके स्कूल को बम विस्फोट का सामना करना पड़ेगा.
#WATCH दिल्ली: ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर की जांच के बाद डॉग स्क्वायड और अग्निशमन अधिकारियों की टीम रवाना हुई। दिल्ली के कुल 6 स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ई-मेल मिले: दिल्ली फायर सर्विस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, " कुछ नहीं मिला है।" pic.twitter.com/IgFu5M4RxA
ई-मेल में आगे यह भी लिखा है कि यह गोपनीय है कि 13 या 14 दिसंबर को बम विस्फोट किया जाएगा, लेकिन इतना तो तय है कि बम अभी लगाए गए हैं. लेकिन ये अति गोपनीय है कि ये 13 दिसंबर को धमाका करेगा या 14 दिसंबर को. हमें पूरा यकीन है कि जब आपके छात्र अपना स्कूल परिसर में प्रवेश करते हैं तो आप उनकी पीठ की जांच नहीं करते हैं, और आप सभी स्कूलों में स्कूल की शुरुआत से अंत तक का समय समान होता है. हमारी मांगों के लिए इस ईमेल का जवाब दें, अन्यथा बम विस्फोट कर दिया जाएगा.
ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर की जांच के बाद डॉग स्क्वायड और अग्निशमन अधिकारियों की टीम रवाना हुई. दिल्ली के कुल 6 स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ई-मेल मिले- दिल्ली फायर सर्विस
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात 12 बज कर 54 मिनट पर इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल और 6 बजकर 35 मिनट पर डीपीएस अमर कॉलोनी के स्कूल ने ई-मेल देखा. इस धमकी के बाद स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में दमकल विभाग और सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया, जो पूरे स्कूल की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
#UPDATE दिल्ली के 6 स्कूलों को आज बम की धमकी वाले ई-मेल मिले हैं: दिल्ली फायर सर्विस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
वीडियो भटनागर इंटरनेशनल स्कूल के बाहर से है। यह उन स्कूलों में से एक जिन्हें आज सुबह ई-मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। https://t.co/uswpmR3JUZ pic.twitter.com/wwPMi9oPIf
इसी हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है, जो बेहद गंभीर और चिंताजनक है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा.- अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम दिल्ली
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 9 दिसंबर को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: