ETV Bharat / bharat

महादेव बेटिंग एप केस अपडेट, बॉलीवुड एक्टर साहिल खान के गैजेट्स की होगी जांच, रडार पर आए 32 लोग - Mahadev betting app

महादेव सट्टा एप केस में जांच की आंच छत्तीसगढ़ से निकलकर महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. इस केस में बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान की गिरफ्तारी हुई है. साहिल खान को एक मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उससे पहले गोवा और दिल्ली से छत्तीसगढ़ की जांच एजेंसियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. महादेव बेटिंग एप केस में जांच के बढ़ते दायरे पर पढ़िए ये रिपोर्ट

MAHADEV BETTING APP CASE UPDATE
बॉलीवुड एक्टर साहिल खान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 10:08 PM IST

अभिनेता साहिल खान का बयान

जगदलपुर/रायपुर/मुंबई: महादेव बेटिंग एप केस में मुंबई पुलिस की साइबर सेल और एसआईटी ने बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया. शनिवार रात को जगदलपुर से यह गिरफ्तारी हुई. इस केस में मुंबई पुलिस ने 32 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ की EOW ने गोवा और दिल्ली से दो लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया था. महादेव बेटिंग एप में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. इस केस में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. इस केस में साहिल खान को एक मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

साहिल खान को मुंबई के कोर्ट में पेश किया गया: साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से मुंबई लाया गया और उन्हें दादर के कोर्ट में रविवार को पेश किया गया. मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने यह कहते हुए उनकी रिमांड मांगी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.पुलिस ने कहा कि उसने 2000 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए हैं और 1700 बैंक खातों का विवरण मिला है, जिनमें से सभी के सत्यापन की आवश्यकता है. इस पूरे मामले में साहिल खान ने देश की न्यायपालिका पर भरोसा जताया है.

"मुझे देश की न्यायपालिका पर विश्वास है": साहिल खान, अभिनेता

"वे जांच के लिए रिमांड चाहते थे. उन्होंने सत्र न्यायालय और उच्च न्यायालय में अपना आधार पेश किया था कि 2000 सिम कार्ड और 1700 बैंक खाते हैं. अदालत ने साहिल खान को एक मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एक मई को दोबारा उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. साहिल खान के नाम पर कोई सिम कार्ड या बैंक खाता नहीं है. हमने सहयोग किया है और बैंक स्टेटमेंट जमा किया है. उन्हें फंसाया गया है. मामला यह है कि वह ऐप का प्रचार कर रहे थे. एग्रीमेंट के हिसाब से वह ब्रांड को एंडसोर कर रहे थे.": मुजाहिद अंसारी, अभिनेता साहिल खान के वकील

महादेव बेटिंग एप केस में 32 लोग जांच एजेंसियों के रडार पर: महादेव बेटिंग एप में जांच एजेंसियों के रडार पर कुल 32 लोग हैं. जिसमें साहिल खान भी शामिल हैं. इस केस में मुंबई की माटुंगा पुलिस का दावा है कि इस महादेव बेटिंग एप के घोटाले का आकार 15 हजार करोड़ रुपये का है. माटुंगा पुलिस ने यह दावा एफआईआर के आधार पर किया है.

साहिल खान के गैजेट की जांच में जुटी मुंबई पुलिस: मुंबई पुलिस साहिल खान के गैजेट की जांच भी कर रही है. इसके अलावा साहिल खान के सहित जिन अन्य 31 लोगों के नाम इस केस में है उनके बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामानों की जांच में भी मुंबई पुलिस कर रही है. साहिल खान और अन्य 31 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक अलग केस भी दर्ज किया है. महाराष्ट्र पुलिस की एसआईटी महादेव बेटिंग एप के प्रमोटरों को लेकर कार्रवाई कर रही है. एसआईटी को वित्तीय गड़बड़ी के साथ साथ कथित तौर पर अवैध लेन देन का अंदेशा है. महाराष्ट्र की एसआईटी इस केस में कई रीयल एस्टेट कंपनियों के शामिल होने की भी जांच कर रही है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस की तरफ से साहिल खान इस केस में गिरफ्तार होने वाले दूसरे शख्स हैं.

कौन हैं एक्टर साहिल खान, जानिए उनकी फिल्मोग्राफी : अभिनेता साहिल खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वह बॉलीवुड में स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों से सुर्खियों में आए. उसके बाद वह दूसरी फिल्मों में कोई खास नहीं चले. जिसके बाद साहिल खान एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए. गिरफ्तारी से पहले साहिल खान से मुंबई पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है.

24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की EOW और एसीबी ने लिया था एक्शन: महादेव बेटिंग एप केस में 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)/आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली और गोवा से हुई थी. जिसमें राहुल वकटे को छत्तीसगढ़ की जांच एजेंसी ने दिल्ली से अरेस्ट किया था. जबकि रितेश यादव की गिरफ्तारी गोवा से हुई थी. छत्तीसगढ़ की जांच एजेंसियों ने महादेव बेटिंग एप केस में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोर्स: पीटीआई

अभिनेता साहिल खान को जगदलपुर से हिरासत में लिया गया, महादेव बेटिंग एप में आया था नाम

महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान से 3 घंटे तक हुई पूछताछ

पूर्व मिस्टर इंडिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अभिनेता व चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज

अभिनेता साहिल खान का बयान

जगदलपुर/रायपुर/मुंबई: महादेव बेटिंग एप केस में मुंबई पुलिस की साइबर सेल और एसआईटी ने बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया. शनिवार रात को जगदलपुर से यह गिरफ्तारी हुई. इस केस में मुंबई पुलिस ने 32 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ की EOW ने गोवा और दिल्ली से दो लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया था. महादेव बेटिंग एप में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. इस केस में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. इस केस में साहिल खान को एक मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

साहिल खान को मुंबई के कोर्ट में पेश किया गया: साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से मुंबई लाया गया और उन्हें दादर के कोर्ट में रविवार को पेश किया गया. मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने यह कहते हुए उनकी रिमांड मांगी कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.पुलिस ने कहा कि उसने 2000 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए हैं और 1700 बैंक खातों का विवरण मिला है, जिनमें से सभी के सत्यापन की आवश्यकता है. इस पूरे मामले में साहिल खान ने देश की न्यायपालिका पर भरोसा जताया है.

"मुझे देश की न्यायपालिका पर विश्वास है": साहिल खान, अभिनेता

"वे जांच के लिए रिमांड चाहते थे. उन्होंने सत्र न्यायालय और उच्च न्यायालय में अपना आधार पेश किया था कि 2000 सिम कार्ड और 1700 बैंक खाते हैं. अदालत ने साहिल खान को एक मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एक मई को दोबारा उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. साहिल खान के नाम पर कोई सिम कार्ड या बैंक खाता नहीं है. हमने सहयोग किया है और बैंक स्टेटमेंट जमा किया है. उन्हें फंसाया गया है. मामला यह है कि वह ऐप का प्रचार कर रहे थे. एग्रीमेंट के हिसाब से वह ब्रांड को एंडसोर कर रहे थे.": मुजाहिद अंसारी, अभिनेता साहिल खान के वकील

महादेव बेटिंग एप केस में 32 लोग जांच एजेंसियों के रडार पर: महादेव बेटिंग एप में जांच एजेंसियों के रडार पर कुल 32 लोग हैं. जिसमें साहिल खान भी शामिल हैं. इस केस में मुंबई की माटुंगा पुलिस का दावा है कि इस महादेव बेटिंग एप के घोटाले का आकार 15 हजार करोड़ रुपये का है. माटुंगा पुलिस ने यह दावा एफआईआर के आधार पर किया है.

साहिल खान के गैजेट की जांच में जुटी मुंबई पुलिस: मुंबई पुलिस साहिल खान के गैजेट की जांच भी कर रही है. इसके अलावा साहिल खान के सहित जिन अन्य 31 लोगों के नाम इस केस में है उनके बैंक खाते, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामानों की जांच में भी मुंबई पुलिस कर रही है. साहिल खान और अन्य 31 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक अलग केस भी दर्ज किया है. महाराष्ट्र पुलिस की एसआईटी महादेव बेटिंग एप के प्रमोटरों को लेकर कार्रवाई कर रही है. एसआईटी को वित्तीय गड़बड़ी के साथ साथ कथित तौर पर अवैध लेन देन का अंदेशा है. महाराष्ट्र की एसआईटी इस केस में कई रीयल एस्टेट कंपनियों के शामिल होने की भी जांच कर रही है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया था. मुंबई पुलिस की तरफ से साहिल खान इस केस में गिरफ्तार होने वाले दूसरे शख्स हैं.

कौन हैं एक्टर साहिल खान, जानिए उनकी फिल्मोग्राफी : अभिनेता साहिल खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वह बॉलीवुड में स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों से सुर्खियों में आए. उसके बाद वह दूसरी फिल्मों में कोई खास नहीं चले. जिसके बाद साहिल खान एक फिटनेस एक्सपर्ट बन गए. गिरफ्तारी से पहले साहिल खान से मुंबई पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है.

24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की EOW और एसीबी ने लिया था एक्शन: महादेव बेटिंग एप केस में 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)/आर्थिक अपराध शाखा ने लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली और गोवा से हुई थी. जिसमें राहुल वकटे को छत्तीसगढ़ की जांच एजेंसी ने दिल्ली से अरेस्ट किया था. जबकि रितेश यादव की गिरफ्तारी गोवा से हुई थी. छत्तीसगढ़ की जांच एजेंसियों ने महादेव बेटिंग एप केस में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सोर्स: पीटीआई

अभिनेता साहिल खान को जगदलपुर से हिरासत में लिया गया, महादेव बेटिंग एप में आया था नाम

महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान से 3 घंटे तक हुई पूछताछ

पूर्व मिस्टर इंडिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अभिनेता व चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Apr 28, 2024, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.