धनबाद: बॉलीवुड कलाकार पंकज त्रिपाठी की बहन और जीजा सड़क हादसे के शिकार हुए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बिहार के गोपालगंज के कमालपुर से निरसा आ रहे थे. पंकज के बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कार ड्राइव कर रहे थे. जबकि बहन सविता कार में सवार थी. निरसा में हुए हादसे के बाद दोनों को जख्मी हैं. आनन आनन में दोनों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में पंकज त्रिपाठी के जीजा मुन्ना तिवारी की मौत हो चुकी है. वहीं, उनकी बहन सरिता जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं.
धनबाद के अस्पताल में सहकर्मी और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी के साथ बिहार के गोपालगंज के कमालपुर गांव से चितरंजन जा रहे थे. राजेश तिवारी अपनी कार खुद ड्राइव कर रहे थे, जबकि पत्नी वाहन में सवार थी. धनबाद से बंगाल जाने वाले एनएच 19 निरसा बाजार में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उनकी कार करीब तीन फिट के डिवाइडर से जा टकराई. कार की स्थित देखकर मालूम पड़ता है कि काफी रफ्तार में डिवाइडर से टकराई होगी.
हादसे में डिवाइडर कार की बॉर्नट को चीरते हुए ड्राइविंग सीट से पीछे की सीट तक पहुंच गई. कार के बोनट से लेकर पीछे की सीट तक परखच्चे उड़ गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल थे, जिसके बाद आनन फानन में दोनों SNMMCH अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान राजेश तिवारी ने दम तोड़ दिया. जबकि उनकी पत्नी सविता तिवारी का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. सविता की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद SNMMCH अस्पताल में धनबाद में रहने वाले उनके जानने वालों की भीड़ जुटी हुई है.
मुन्ना तिवारी के सहकर्मी ने बताया कि राजेश तिवारी चितरंजन में रेल में कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी रेलवे की जीएम ऑफिस में थी. वह छुट्टी पर अपने घर गोपालगंज गए थे. गोपालगंज से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. उनके रिश्तेदार के द्वारा घटना की जानकारी बॉलीवुड के कलाकार पंकज त्रिपाठी को भी दी गई. इसके साथ अन्य परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई है. परिजन अस्पताल पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं.
देर रात सबिता देवी को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के बीएम बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है. जिला प्रशासन के द्वारा रात्रि में पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी किया गया है. पुलिस और अस्पताल प्रबंधन पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया में जुटी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी सुबह करीब 3:00 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे बीएम बिरला अस्पताल पहुंचेंगे. अस्पताल पहुंचकर अपनी बहन सविता तिवारी का हाल-चाल लेंगे.
ये भी पढ़ें: