ETV Bharat / bharat

गुवाहाटी में नाले में गिरे 8 साल के बच्चे का शव करीब 60 घंटे बाद मिला - 8 years old boy who fell into drain

Guwahati News, असम के गुवाहाटी में पिता की स्कूटी से फिसलकर नाले में गिरे 8 साल के बच्चे का शव करीब 60 घंटे बाद बरामद किया जा सका है. घटन के समय पिता ने बेटे को बचाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन वह विफल रहे थे. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 5:54 PM IST

The body of an 8-year-old child who fell into a drain was found after about 60 hours
नाले में गिरे 8 साल के बच्चे का शव करीब 60 घंटे बाद मिला (ETV Bharat)

गुवाहाटी: गुवाहाटी के पहाड़ी इलाके ज्योतिनगर में आठ साल के बच्चे का शव करीब 60 घंटे बाद रविवार को बरामद किया गया. बताया जाता है कि 8 साल का बच्चा अविनाश सरकार घटना वाली रात को अपने पिता के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान अविनाथ के पिता की स्कूटी फिसल गई और बच्चा सड़क के पास नाले में गिर गया.

अविनाश नाले में गिरने के बाद मदद के लिए चिल्ला रहा था इस पर उसके पिता हीरालाल सरकार उसे बचाने के लिए नाले में कूदे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं अविनाश नाले में पानी के तेज बहाव में बह गया. अविनाश के पिता उसे नाले में खोज रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने बच्चे को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीम को तैनात किया था. इसीक्रम में शनिवार रात को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. लापता होने के करीब 60 घंटे बाद अविनाश का शव राजगढ़ इलाके में नाले में मिला.

अविनाश के शवर को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने गुवाहाटी के राजगढ़ इलाके से बरामद किया. अविनाश के माता-पिता ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में शव की पहचान की. हादसे के बाद हीरालाल ने बताया था कि उन्हे एक-दो बार नाले में बेटे का हाथ दिखा और वह उसे पकड़ने के लिए नाले में कूदे, लेकिन विफल रहे.

ये भी पढ़ें - केरल में वर्कला समुद्र में सर्फिंग के दौरान ब्रिटिश नागरिक डूबा

गुवाहाटी: गुवाहाटी के पहाड़ी इलाके ज्योतिनगर में आठ साल के बच्चे का शव करीब 60 घंटे बाद रविवार को बरामद किया गया. बताया जाता है कि 8 साल का बच्चा अविनाश सरकार घटना वाली रात को अपने पिता के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान अविनाथ के पिता की स्कूटी फिसल गई और बच्चा सड़क के पास नाले में गिर गया.

अविनाश नाले में गिरने के बाद मदद के लिए चिल्ला रहा था इस पर उसके पिता हीरालाल सरकार उसे बचाने के लिए नाले में कूदे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं अविनाश नाले में पानी के तेज बहाव में बह गया. अविनाश के पिता उसे नाले में खोज रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने बच्चे को बचाने के लिए NDRF और SDRF की टीम को तैनात किया था. इसीक्रम में शनिवार रात को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. लापता होने के करीब 60 घंटे बाद अविनाश का शव राजगढ़ इलाके में नाले में मिला.

अविनाश के शवर को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने गुवाहाटी के राजगढ़ इलाके से बरामद किया. अविनाश के माता-पिता ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में शव की पहचान की. हादसे के बाद हीरालाल ने बताया था कि उन्हे एक-दो बार नाले में बेटे का हाथ दिखा और वह उसे पकड़ने के लिए नाले में कूदे, लेकिन विफल रहे.

ये भी पढ़ें - केरल में वर्कला समुद्र में सर्फिंग के दौरान ब्रिटिश नागरिक डूबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.