बरेली: बरेली कोतवाली में अवारा कुत्तों का खून निकालकर बेचने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल से जुड़े कार्यकर्ता का आरोप है कि बरेली में इस वक्त एक खास गैंग सक्रिय है. इस गैंग के सदस्य आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका खून निकाल कर बेच रहे हैं. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांसद मेनका गांधी के पीपल फॉर एनिमल के एनजीओ से जुड़े धीरज पाठक के अनुसार वैभव शर्मा पहले नगर निगम की आवारा कुत्तों को पकड़ने वाली टीम में काम करता था. इसके बाद उसने वहां से काम छोड़ दिया और सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों को खुद पकड़ने लगा. कुछ दिन बाद पता चला कि वह सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ कर अवैध तरीके से उनका खून निकाल कर बेचता है. यह खून कुत्ता पालने वाले लोग अपने बीमार कुत्तों के इलाज के लिए खरीदते हैं. जानकारी के अनुसार वैभव शर्मा के इस काम में कई लोग शामिल हैं.
बताया गया कि सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद बरेली की कोतवाली में वैभव शर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. क्षेत्राधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर वैभव शर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जाएगी और जो भी तथ्य जांच में निकाल कर आएंगे. उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पशु क्रूरता के आठ आरोपी गिरफ्तार, सात आरोपी फरार
यह भी पढ़ें : शामली में पुलिस व गो तस्करों के बीच चलीं गोलियां, हथियारों समेत छह गिरफ्तार