भोपाल। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सांप सीढ़ी के खेल का मजा देते रहे. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ पहले 3 राउंड में बीजेपी आगे रही लेकिन चौथे राऊंड से जो पीछे खिसकी तो 14वें राऊंड तक लगने लगा था कि कम अंतर से सही कांग्रेस अपने गढ़ को बचा लेगी लेकिनआखिरी के 3 राऊंड ने नतीजा पलट दिया और 3252 वोट से बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह चुनाव जीत गए. कांग्रेस के लिए ये हार हाथ आए निवाले के छूट जाने की तरह है. जाहिर है इसका असर जीतू पटवारी के नेतृत्व और कमलनाथ की खत्म होती सियासत का संदेश भी है. बीजेपी ने तो जीतू पटवारी के इस्तेफी की मांग भी शुरू कर दी है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the by-election results, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, " i am happy that last time we won the lok sabha in chhindwara and this time we have also won the by-election. this shows the relationship between the bjp and the public. i want to… pic.twitter.com/kIVTxXpJTC
— ANI (@ANI) July 13, 2024
कमलनाथ के गढ़ में फिर खिला कमल
अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव में जिस तरह से वोटों की गिनती के साथ नतीजों के रूझान मिल रहे थे. शुरुआती 3 चरणों में अगर बीजेपी की जीत दर्ज होती दिखाई दी तो चौथे राऊंड से कहानी पलटती दिखाई दे रही थी. लेकिन कांग्रेस जीत के आत्मविश्वास में आती इसके पहले ही 14 वें राउंड से पूरा सीन बदल गया और आखिरी के तीन राउंड में बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने ऐसी बढ़त बनाई कि फिनिशिंग लाईन पर पहुंच कर ही रुकेऔर 3 हजार 252 मतों से कमलेश प्रताप शाह ने ये चुनाव जीत लिया.
राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी शुरुआत के तीन राऊंड और आखिरी के तीन राऊंड में ही आगे रही लेकिन इस तरह की जीत तक पहुंच गई. ये नतीजे कांग्रेस हाईकमान के लिए ये मौका है कि उन्हें अब प्रदेश के नेतृत्व पर पुनर्विचार करना चाहिए. बाकी कमलनाथ की ढलती राजनीति का संदेश तो है ही."
ये भी पढ़ें: जिस मठ के पुजारी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, बीजेपी का कुनबा माथा टेकने पहुंचा उनके द्वार |
कांग्रेस ने कहा ये लोकतांत्रिक लूट है
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने इस जीत को लोकतांत्रिक लूट करार दिया है. उन्होंने कहा कि "मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार देखा कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में जिला निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारी 1 घंटे तक लंच करते रहे और मतगणना बाधित रही. हैरत की बात है कि 17 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 18वें राउंड से BJP प्रत्याशी आगे, अंतिम और 20 वें राउंड में 2 EVM मशीनें खराब हो गई. यानी परिणाम स्पष्ट है. वे कहते हैं फिर भी आज देश भर में हुए उपचुनाव के कुल 13 परिणामों में BJP की जमकर धुलाई हुई है. 9 इंडिया गठबंधन, 2 BJP, 1 निर्दलीय, अमरवाड़ा परिणाम की लोकतांत्रिक लूट की तैयारी थी ही."