ETV Bharat / bharat

अमरवाड़ा की जीत का निवाला कांग्रेस के मुंह तक आते-आते छिना, बीजेपी में शामिल कमलेश शाह ने फिर जीती बाजी - BJP Win Amarwada by Election 2024 - BJP WIN AMARWADA BY ELECTION 2024

अमरवाड़ा उपचुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थामने वाले कमलेश शाह एक बार फिर जीत गए हैं. कांग्रेस के धीरनशा इनवाती आखिरी राउंड के दौरान मतगणना में पिछड़ गए जबकि वह शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए थे. कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने पर ही यहां उपचुनाव हुए थे.

BJP WIN AMARWADA BY ELECTION 2024
अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी के कमलेश शाह जीते (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 4:26 PM IST

भोपाल। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सांप सीढ़ी के खेल का मजा देते रहे. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ पहले 3 राउंड में बीजेपी आगे रही लेकिन चौथे राऊंड से जो पीछे खिसकी तो 14वें राऊंड तक लगने लगा था कि कम अंतर से सही कांग्रेस अपने गढ़ को बचा लेगी लेकिनआखिरी के 3 राऊंड ने नतीजा पलट दिया और 3252 वोट से बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह चुनाव जीत गए. कांग्रेस के लिए ये हार हाथ आए निवाले के छूट जाने की तरह है. जाहिर है इसका असर जीतू पटवारी के नेतृत्व और कमलनाथ की खत्म होती सियासत का संदेश भी है. बीजेपी ने तो जीतू पटवारी के इस्तेफी की मांग भी शुरू कर दी है.

कमलनाथ के गढ़ में फिर खिला कमल

अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव में जिस तरह से वोटों की गिनती के साथ नतीजों के रूझान मिल रहे थे. शुरुआती 3 चरणों में अगर बीजेपी की जीत दर्ज होती दिखाई दी तो चौथे राऊंड से कहानी पलटती दिखाई दे रही थी. लेकिन कांग्रेस जीत के आत्मविश्वास में आती इसके पहले ही 14 वें राउंड से पूरा सीन बदल गया और आखिरी के तीन राउंड में बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने ऐसी बढ़त बनाई कि फिनिशिंग लाईन पर पहुंच कर ही रुकेऔर 3 हजार 252 मतों से कमलेश प्रताप शाह ने ये चुनाव जीत लिया.

राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी शुरुआत के तीन राऊंड और आखिरी के तीन राऊंड में ही आगे रही लेकिन इस तरह की जीत तक पहुंच गई. ये नतीजे कांग्रेस हाईकमान के लिए ये मौका है कि उन्हें अब प्रदेश के नेतृत्व पर पुनर्विचार करना चाहिए. बाकी कमलनाथ की ढलती राजनीति का संदेश तो है ही."

ये भी पढ़ें:

Amarwara Result Breaking: अमरवाड़ा सीट पर भाजपा का कब्जा, हार से तिलमिलाई कांग्रेस की रिकाउंटिंग अर्जी खारिज

जिस मठ के पुजारी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, बीजेपी का कुनबा माथा टेकने पहुंचा उनके द्वार

कांग्रेस ने कहा ये लोकतांत्रिक लूट है

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने इस जीत को लोकतांत्रिक लूट करार दिया है. उन्होंने कहा कि "मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार देखा कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में जिला निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारी 1 घंटे तक लंच करते रहे और मतगणना बाधित रही. हैरत की बात है कि 17 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 18वें राउंड से BJP प्रत्याशी आगे, अंतिम और 20 वें राउंड में 2 EVM मशीनें खराब हो गई. यानी परिणाम स्पष्ट है. वे कहते हैं फिर भी आज देश भर में हुए उपचुनाव के कुल 13 परिणामों में BJP की जमकर धुलाई हुई है. 9 इंडिया गठबंधन, 2 BJP, 1 निर्दलीय, अमरवाड़ा परिणाम की लोकतांत्रिक लूट की तैयारी थी ही."

भोपाल। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सांप सीढ़ी के खेल का मजा देते रहे. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ पहले 3 राउंड में बीजेपी आगे रही लेकिन चौथे राऊंड से जो पीछे खिसकी तो 14वें राऊंड तक लगने लगा था कि कम अंतर से सही कांग्रेस अपने गढ़ को बचा लेगी लेकिनआखिरी के 3 राऊंड ने नतीजा पलट दिया और 3252 वोट से बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह चुनाव जीत गए. कांग्रेस के लिए ये हार हाथ आए निवाले के छूट जाने की तरह है. जाहिर है इसका असर जीतू पटवारी के नेतृत्व और कमलनाथ की खत्म होती सियासत का संदेश भी है. बीजेपी ने तो जीतू पटवारी के इस्तेफी की मांग भी शुरू कर दी है.

कमलनाथ के गढ़ में फिर खिला कमल

अमरवाड़ा सीट के उपचुनाव में जिस तरह से वोटों की गिनती के साथ नतीजों के रूझान मिल रहे थे. शुरुआती 3 चरणों में अगर बीजेपी की जीत दर्ज होती दिखाई दी तो चौथे राऊंड से कहानी पलटती दिखाई दे रही थी. लेकिन कांग्रेस जीत के आत्मविश्वास में आती इसके पहले ही 14 वें राउंड से पूरा सीन बदल गया और आखिरी के तीन राउंड में बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह ने ऐसी बढ़त बनाई कि फिनिशिंग लाईन पर पहुंच कर ही रुकेऔर 3 हजार 252 मतों से कमलेश प्रताप शाह ने ये चुनाव जीत लिया.

राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी शुरुआत के तीन राऊंड और आखिरी के तीन राऊंड में ही आगे रही लेकिन इस तरह की जीत तक पहुंच गई. ये नतीजे कांग्रेस हाईकमान के लिए ये मौका है कि उन्हें अब प्रदेश के नेतृत्व पर पुनर्विचार करना चाहिए. बाकी कमलनाथ की ढलती राजनीति का संदेश तो है ही."

ये भी पढ़ें:

Amarwara Result Breaking: अमरवाड़ा सीट पर भाजपा का कब्जा, हार से तिलमिलाई कांग्रेस की रिकाउंटिंग अर्जी खारिज

जिस मठ के पुजारी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, बीजेपी का कुनबा माथा टेकने पहुंचा उनके द्वार

कांग्रेस ने कहा ये लोकतांत्रिक लूट है

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने इस जीत को लोकतांत्रिक लूट करार दिया है. उन्होंने कहा कि "मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार देखा कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में जिला निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारी 1 घंटे तक लंच करते रहे और मतगणना बाधित रही. हैरत की बात है कि 17 राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 18वें राउंड से BJP प्रत्याशी आगे, अंतिम और 20 वें राउंड में 2 EVM मशीनें खराब हो गई. यानी परिणाम स्पष्ट है. वे कहते हैं फिर भी आज देश भर में हुए उपचुनाव के कुल 13 परिणामों में BJP की जमकर धुलाई हुई है. 9 इंडिया गठबंधन, 2 BJP, 1 निर्दलीय, अमरवाड़ा परिणाम की लोकतांत्रिक लूट की तैयारी थी ही."

Last Updated : Jul 13, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.