ETV Bharat / bharat

बीजेपी यूपी के चार लाख रामभक्तों को कराएगी रामलला के दर्शन, अयोध्या में नड्डा करेंगे अभियान का श्री गणेश - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी यूपी के चार लाख रामभक्तों को रामलला के दर्शन (BJP will help four lakh devotees) कराएगी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्या में इस अभियान (Ramlala darshan in Ayodhya) का श्री गणेश करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 3:47 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अपने समर्थकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने के लिए अभियान अयोध्या में शुरू करेगी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) अयोध्या में इस अभियान का श्री गणेश करेंगे. इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राम भक्ति का माहौल हर लोकसभा सीट में बनाएगी.

बीजेपी समर्थकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी
बीजेपी समर्थकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 5000 लोगों को रामलला के विशेष दर्शन कराए जाएंगे. इसके माध्या से भारतीय जनता पार्टी राम भक्ति की लहर पैदा करने की कोशिश करेगी. जल्द ही औपचारिक तिथि घोषित की जाएगी. यूपी में बीजेपी के राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बहुत जल्द अभियान की शुरुआत करेंगे. जेपी नड्डा अयोध्या से करेंगें राम तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत करेंगे. राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान में बीजेपी यूपी की हर लोकसभा क्षेत्र के 5 हजार राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी.

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा 5000 राम भक्तों को लाएगी बीजेपी
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा 5000 राम भक्तों को लाएगी बीजेपी

राम मंदिर आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने संघर्ष किया था. इसकी परिणीति हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी अब इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में कैश करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. ऐसे में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा 5000 राम भक्तों को अयोध्या के दर्शन आचार संहिता लागू होने से पहले करा कर भाजपा चुनावी माहौल तैयार करेगी. इसको लेकर हर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी को या दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे राम भक्तों का चयन करें, जो अयोध्या में जाएं और वापस आकर भारतीय जनता पार्टी का माहौल पूरे क्षेत्र में बनाएं.

हर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी को या दिशा निर्देश दिए गए
हर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी को या दिशा निर्देश दिए गए

इन राम भक्तों को पूरे अयोध्या आंदोलन के विषय में बताया जाएगा और किस तरह से भाजपा के नेताओं ने संघर्ष किया, इसकी भी जानकारी दी जाएगी. युवा राम भक्तों को दर्शन करने में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे अधिक से अधिक लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर सकें.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ और अन्य जिलों से 100 खाली रोडवेज बसें भेजी गयीं

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अपने समर्थकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने के लिए अभियान अयोध्या में शुरू करेगी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) अयोध्या में इस अभियान का श्री गणेश करेंगे. इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राम भक्ति का माहौल हर लोकसभा सीट में बनाएगी.

बीजेपी समर्थकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी
बीजेपी समर्थकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 5000 लोगों को रामलला के विशेष दर्शन कराए जाएंगे. इसके माध्या से भारतीय जनता पार्टी राम भक्ति की लहर पैदा करने की कोशिश करेगी. जल्द ही औपचारिक तिथि घोषित की जाएगी. यूपी में बीजेपी के राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बहुत जल्द अभियान की शुरुआत करेंगे. जेपी नड्डा अयोध्या से करेंगें राम तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत करेंगे. राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान में बीजेपी यूपी की हर लोकसभा क्षेत्र के 5 हजार राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी.

प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा 5000 राम भक्तों को लाएगी बीजेपी
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा 5000 राम भक्तों को लाएगी बीजेपी

राम मंदिर आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने संघर्ष किया था. इसकी परिणीति हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी अब इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में कैश करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. ऐसे में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा 5000 राम भक्तों को अयोध्या के दर्शन आचार संहिता लागू होने से पहले करा कर भाजपा चुनावी माहौल तैयार करेगी. इसको लेकर हर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी को या दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे राम भक्तों का चयन करें, जो अयोध्या में जाएं और वापस आकर भारतीय जनता पार्टी का माहौल पूरे क्षेत्र में बनाएं.

हर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी को या दिशा निर्देश दिए गए
हर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी को या दिशा निर्देश दिए गए

इन राम भक्तों को पूरे अयोध्या आंदोलन के विषय में बताया जाएगा और किस तरह से भाजपा के नेताओं ने संघर्ष किया, इसकी भी जानकारी दी जाएगी. युवा राम भक्तों को दर्शन करने में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे अधिक से अधिक लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर सकें.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ और अन्य जिलों से 100 खाली रोडवेज बसें भेजी गयीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.