नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 11 अगस्त से पूरे देश में 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू करने जा रही है. केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस दौरान हर घर, दुकान और दफ्तर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में नागरिकों से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की थी. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा ने 11 अगस्त से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिसमें 'हर घर तिरंगा' अभियान भी शामिल है.
प्रमुख कार्यक्रम: 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, देशव्यापी मार्च निकाला जाएगा. ध्वजारोहण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर, दुकान, कार्यालय और कंपनी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
स्वच्छता अभियान एवं श्रद्धांजलि: इस अवधि के दौरान स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे तथा महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके तहत देश में सार्वजनिक स्थलों पर सफाई को लेकर अभियान चलाया जाएगा. गली, मोहल्ले और सड़क किनारे सफाई पर जोर दिया जाएगा.
विभाजन विभीषिका (विभाजन विभीषिका स्मरण) : पार्टी 14 अगस्त को विभाजन की भयावहता को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाएगी. 2021 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में नागरिकों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में भाग लेने की अपील की. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों, कार्यालयों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए.
28 जुलाई को अपने 112वें 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने के बढ़ते चलन पर प्रकाश डाला.