ETV Bharat / bharat

उम्मीदवारों की सूची जारी होने में लगेंगे सात दिन, सोमवार को दिल्ली में होगी बैठक- हिमंता - BJP Election Committee meeting

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा हुई. सात दिन बाद कभी-भी नामों का ऐलान हो सकता है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

BJP State Election Committee meeting discussion on list of candidates in Ranchi
रांची में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक (Etv Bharat)

रांची: भाजपा प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति की बैठक रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान हुई चर्चा की जानकारी असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने दी.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 81 कैंडिडेट का पैनल तैयार कर लिया गया है. सोमवार को दिल्ली में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक होगी. उसके बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाएगी, उसके बाद ही लिस्ट जारी होगी. हिमंता ने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा करने में सात दिन का समय लग सकता है.

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की जानकारी देते असम सीएम और बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

वहीं बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही. जिसमें चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने, चुनाव प्रबंधन को सफलता पूर्वक चलाने के साथ प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. जन भावनाओं के अनुरूप भाजपा नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनाने केलिए संकल्पित है.

अमर बाउरी ने कहा कि चुनाव को कैसे जीते हैं, इस महत्वपूर्ण विषय पर भी आज की बैठक में चर्चा हुई. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव राज्य की अस्मिता को बचाने का चुनाव, माटी बेटी और रोटी की सुरक्षा, युवाओं और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए होने वाला चुनाव है. अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचारी सरकार से राज्य की जनता को मुक्ति दिलाने का चुनाव है. चुनाव को लेकर आगे की सारी योजना तैयार कर ली है. चुनाव मेंउतारने के लिए योद्धा तैयार हैं और आलाकमान का आदेश मिलते हैं सभी चुनाव मैदान में उतर जाएंगे.

BJP State Election Committee meeting discussion on list of candidates in Ranchi
भाजपा प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति की बैठक (ETV Bharat)

ये नेता रहे बैठक में शामिल

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में रविवार शाम प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम सरकार के मुख्यमंत्री सह चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, बालमुकुंद सहाय, रविंद्र कुमार राय, समीर उरांव, सुनील सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, गणेश तिवारी, श्यामनारायण दुबे, विद्युत वरण महतो, आरती सिंह, केदार हाजरा की उपस्थिति रही.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, हिमंता ने उम्मीदवारों की सूची पर दिया बयान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

इसे भी पढ़ें- बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, गांधी परिवार आरक्षण और संविधान विरोधी! - BJP SC Morcha

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में भाजपा की रायशुमारी में कार्यकर्ताओं का हंगामा, मतदाता सूची में छेड़छाड़ का लगाया आरोप - Hazaribag Assembly Seat

रांची: भाजपा प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति की बैठक रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई. इस दौरान हुई चर्चा की जानकारी असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने दी.

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 81 कैंडिडेट का पैनल तैयार कर लिया गया है. सोमवार को दिल्ली में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक होगी. उसके बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाएगी, उसके बाद ही लिस्ट जारी होगी. हिमंता ने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा करने में सात दिन का समय लग सकता है.

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की जानकारी देते असम सीएम और बीजेपी विधायक (ETV Bharat)

वहीं बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही. जिसमें चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने, चुनाव प्रबंधन को सफलता पूर्वक चलाने के साथ प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. जन भावनाओं के अनुरूप भाजपा नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनाने केलिए संकल्पित है.

अमर बाउरी ने कहा कि चुनाव को कैसे जीते हैं, इस महत्वपूर्ण विषय पर भी आज की बैठक में चर्चा हुई. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव राज्य की अस्मिता को बचाने का चुनाव, माटी बेटी और रोटी की सुरक्षा, युवाओं और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए होने वाला चुनाव है. अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचारी सरकार से राज्य की जनता को मुक्ति दिलाने का चुनाव है. चुनाव को लेकर आगे की सारी योजना तैयार कर ली है. चुनाव मेंउतारने के लिए योद्धा तैयार हैं और आलाकमान का आदेश मिलते हैं सभी चुनाव मैदान में उतर जाएंगे.

BJP State Election Committee meeting discussion on list of candidates in Ranchi
भाजपा प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति की बैठक (ETV Bharat)

ये नेता रहे बैठक में शामिल

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में रविवार शाम प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम सरकार के मुख्यमंत्री सह चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, बालमुकुंद सहाय, रविंद्र कुमार राय, समीर उरांव, सुनील सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, गणेश तिवारी, श्यामनारायण दुबे, विद्युत वरण महतो, आरती सिंह, केदार हाजरा की उपस्थिति रही.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन, हिमंता ने उम्मीदवारों की सूची पर दिया बयान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

इसे भी पढ़ें- बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, गांधी परिवार आरक्षण और संविधान विरोधी! - BJP SC Morcha

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में भाजपा की रायशुमारी में कार्यकर्ताओं का हंगामा, मतदाता सूची में छेड़छाड़ का लगाया आरोप - Hazaribag Assembly Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.