ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल रेप-मर्डर केस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम की मांग, ममता बनर्जी दें इस्तीफा - West Bengal Rape Murder Case - WEST BENGAL RAPE MURDER CASE

BJP targeted CM Mamata Banerjee. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है.

BJP Targeted CM Mamata Banerjee
रांची में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 4:39 PM IST

रांची: कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की घटना के बाद सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने घटना को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार पर इस बहाने जमकर निशाना साधा है. झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना से देश शर्मसार हुआ है.

बयान देते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पश्चिम बंगाल सरकार पर लीपापोती करने का आरोप

उन्होंने कहा कि 36 घंटे काम करने के बाद अस्पताल में महिला डॉक्टर रेस्ट करने गई थीं, जहां उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद हत्या कर दी गई. उन्होंने मामले में पश्चिम बंगाल की सरकार पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. जफर इस्लाम ने कहा कि इससे साफ प्रमाणित होता है कि पश्चिम बंगाल में किस तरह की सरकार चल रही है.

पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की निंदा करते हुए कहा कि घटना के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक भूमिका रही उससे साफ जाहिर होता है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था किस तरह से गिरी हुई है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्तीफा दें -जफर इस्लाम

उन्होंने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हों, गृह मंत्री महिला हों, स्वास्थ्य मंत्री महिला हों और सबसे बड़ी बात की इन तीनों की जिम्मेदारी खुद ममता बनर्जी के पास हो, उस राज्य में एक महिला चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी. ऐसे में पश्चिम बंगाल की जनता सीधे तौर पर ममता बनर्जी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को 1 मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नहीं है.

जनता में ममता बनर्जी के प्रति आक्रोश

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान जारी किया और उसके बाद इस घटना के विरोध में चल रहे आंदोलन को दबाने के लिए प्रशासनिक कार्य किए गए, उसके बाद ममता खुद रैली में शामिल हुईं इससे पूरे देश की जनता ममता बनर्जी के प्रति गुस्से में है.

बंगाल की तरह ही झारखंड की भी कानून व्यवस्था

जफर इस्लाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तरह ही कमोबेश झारखंड की भी कानून व्यवस्था है. यहां भी सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न की घटनाएं होती हैं.

ये भी पढ़ें-

डॉक्टरों की हड़तालः झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी, रांची के रिम्स में भी प्रदर्शन - Doctors strike update

कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, सुरक्षा की मांग पर धनबाद एसएनएमएमसीएच में बेमियादी हड़ताल - Doctors strike

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला आक्रोश मार्च, आरोपियों का फूंका पुतला - Kolkata rape murder case

रांची: कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की घटना के बाद सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने घटना को राष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार पर इस बहाने जमकर निशाना साधा है. झारखंड दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की घटना से देश शर्मसार हुआ है.

बयान देते बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पश्चिम बंगाल सरकार पर लीपापोती करने का आरोप

उन्होंने कहा कि 36 घंटे काम करने के बाद अस्पताल में महिला डॉक्टर रेस्ट करने गई थीं, जहां उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद हत्या कर दी गई. उन्होंने मामले में पश्चिम बंगाल की सरकार पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. जफर इस्लाम ने कहा कि इससे साफ प्रमाणित होता है कि पश्चिम बंगाल में किस तरह की सरकार चल रही है.

पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की निंदा करते हुए कहा कि घटना के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक भूमिका रही उससे साफ जाहिर होता है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था किस तरह से गिरी हुई है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्तीफा दें -जफर इस्लाम

उन्होंने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हों, गृह मंत्री महिला हों, स्वास्थ्य मंत्री महिला हों और सबसे बड़ी बात की इन तीनों की जिम्मेदारी खुद ममता बनर्जी के पास हो, उस राज्य में एक महिला चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी. ऐसे में पश्चिम बंगाल की जनता सीधे तौर पर ममता बनर्जी से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को 1 मिनट भी कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नहीं है.

जनता में ममता बनर्जी के प्रति आक्रोश

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान जारी किया और उसके बाद इस घटना के विरोध में चल रहे आंदोलन को दबाने के लिए प्रशासनिक कार्य किए गए, उसके बाद ममता खुद रैली में शामिल हुईं इससे पूरे देश की जनता ममता बनर्जी के प्रति गुस्से में है.

बंगाल की तरह ही झारखंड की भी कानून व्यवस्था

जफर इस्लाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तरह ही कमोबेश झारखंड की भी कानून व्यवस्था है. यहां भी सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न की घटनाएं होती हैं.

ये भी पढ़ें-

डॉक्टरों की हड़तालः झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी, रांची के रिम्स में भी प्रदर्शन - Doctors strike update

कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, सुरक्षा की मांग पर धनबाद एसएनएमएमसीएच में बेमियादी हड़ताल - Doctors strike

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला आक्रोश मार्च, आरोपियों का फूंका पुतला - Kolkata rape murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.