ETV Bharat / bharat

कन्याकुमारी में ध्यान में लीन पीएम मोदी, विपक्ष ने उठाए सवाल, BJP ने किया पलटवार - PM Modi Meditation In Kanyakumari

PM Modi in Meditation: पीएम मोदी चुनाव प्रचार के बाद कन्याकुमारी में 45 घंटे की साधना में लीन हैं. जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. इस विषय को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि, पीएम को लेकर विपक्ष की ऐसी टिप्पणी शोभनीय नहीं है. वहीं बीजेपी ने आरबीआई के कदम की तारीफ भी की. इन सभी विषयों पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी से खास बातचीत की.

Etv Bharat
पीएम मोदी की तस्वीर, इनसेट में भाजपा प्रवक्ता शाइना एनसी (ANI and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की साधना में लीन हैं. इसको लेकर विपक्ष टिप्पणी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने कहा कि, पीएम मोदी पर इस तरह की टिप्पणी विपक्ष को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा, जनता इसका जवाब देगी.

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी से खास बातचीत (ETV Bharat)

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, पीएम मोदी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे, अब वे देश और जनता के लिए वही ऊर्जा के साथ काम करने के लिए ब्रेक लेकर कन्याकुमारी में मेडिटेशन कर रहे हैं. विपक्ष इस बात पर सवाल उठा रही है कि, कन्याकुमारी में पीएम ध्यान कर रहे हैं तो कैमरे क्यों लगाए गए? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम हैं और कुछ बातें सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी होती हैं. अगर पीएम वहां ध्यान कर रहे हैं, जहां से स्वामी विवेकानंद को भी ताकत मिली थी और अगर पीएम उनका अनुसरण कर रहे तो इसमें क्या बुराई है.

बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एनसी ने कहा की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और एक लोकप्रिय पीएम पर प्रहार करना हीं उनका लक्ष्य है. इस सवाल पर की आरबीआई गिरवी रखा 100 टन सोना वापस लेकर आई है.. क्या अर्थव्यवस्था में कोई सुधार होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि, यह भारत के लिए गर्व की बात है ,इतनी बड़ी संख्या में सोना यदि वापस आता है तो उससे अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

एक अन्य सवाल, केजरीवाल ने पंजाब की जनता से अपील की है, जिसमें उनके जेल जाने के बाद उनका ध्यान रखने की बात कहीं गई है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी का कहना है की केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया, शराब घोटाले किए और अब जेल जाने की बारी आई तो सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे है . उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी भ्रष्ट आदमी पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि, चाहे केजरीवाल कुछ भी अपील करें उनके अभिभावक पर वो कुछ नहीं कहना चाहते. मगर जो भ्रष्टाचार उन्होंने किया है उसका प्रायश्चित तो करना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी की 'ध्यान साधना' जारी, जानें क्या है डाइट प्लान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की साधना में लीन हैं. इसको लेकर विपक्ष टिप्पणी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने कहा कि, पीएम मोदी पर इस तरह की टिप्पणी विपक्ष को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा, जनता इसका जवाब देगी.

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी से खास बातचीत (ETV Bharat)

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, पीएम मोदी लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए थे, अब वे देश और जनता के लिए वही ऊर्जा के साथ काम करने के लिए ब्रेक लेकर कन्याकुमारी में मेडिटेशन कर रहे हैं. विपक्ष इस बात पर सवाल उठा रही है कि, कन्याकुमारी में पीएम ध्यान कर रहे हैं तो कैमरे क्यों लगाए गए? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी पीएम हैं और कुछ बातें सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी होती हैं. अगर पीएम वहां ध्यान कर रहे हैं, जहां से स्वामी विवेकानंद को भी ताकत मिली थी और अगर पीएम उनका अनुसरण कर रहे तो इसमें क्या बुराई है.

बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एनसी ने कहा की विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और एक लोकप्रिय पीएम पर प्रहार करना हीं उनका लक्ष्य है. इस सवाल पर की आरबीआई गिरवी रखा 100 टन सोना वापस लेकर आई है.. क्या अर्थव्यवस्था में कोई सुधार होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने इसे बहुत बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि, यह भारत के लिए गर्व की बात है ,इतनी बड़ी संख्या में सोना यदि वापस आता है तो उससे अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

एक अन्य सवाल, केजरीवाल ने पंजाब की जनता से अपील की है, जिसमें उनके जेल जाने के बाद उनका ध्यान रखने की बात कहीं गई है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी का कहना है की केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया, शराब घोटाले किए और अब जेल जाने की बारी आई तो सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे है . उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी भ्रष्ट आदमी पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि, चाहे केजरीवाल कुछ भी अपील करें उनके अभिभावक पर वो कुछ नहीं कहना चाहते. मगर जो भ्रष्टाचार उन्होंने किया है उसका प्रायश्चित तो करना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी की 'ध्यान साधना' जारी, जानें क्या है डाइट प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.