नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 नेताओं को शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य नेताओं के नाम हैं.
स्टार प्रचारकों में स्मृति ईरानी, निर्मल सिंह, जनरल वीके सिंह और कविंद्र गुप्ता भी शामिल हैं. इसके अलावा सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, जितेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, भजनलाल शर्मा, तरुण चुग, राम माधव, जुगल किशोर के भी नाम शामिल हैं.
पहले जारी की गई सूची में पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे लेकिन, पहली संशोधित सूची में दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम हटा दिए गए और अब दूसरी सूची में केवल एक नाम है. बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. जम्मू कश्मीर को उस समय पूर्ण राज्य का दर्जा मिला हुआ था.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024: BJP ने जारी की 16 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, डालें एक नजर