पटना : कांग्रेस पार्टी के नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश दौरे पर आरक्षण को लेकर टिप्पणी की थी. राहुल गांधी द्वारा आरक्षण पर दिए गए बयान को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है. बिहार भाजपा मुख्यालय के बाहर अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले महा धरना का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता महाधरना में शामिल हुए.
राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर प्रदर्शन : आरक्षण को बिहार के तमाम राजनीतिक दल मुद्दा बनाना चाहते हैं. दलितों को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दल कसरत भी कर रहे हैं. राहुल गांधी के बयान को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बना लिया है. उनके द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर ली गई है. बिहार के तमाम जिलों में भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
'इस्तीफा दें राहुल गांधी' : महा धरना में अनुसूचित जाति समुदाय के कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ संविधान की कॉपी दिखाते हैं उनको संविधान पर भरोसा नहीं है. उनका आरक्षण पर दिया गया भाषण आरक्षण का विरोधी है जिसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगना चाहिए.
''राहुल गांधी को संविधान में भरोसा नहीं है. वह पूरे तौर पर आरक्षण विरोधी हैं. देश की जनता से उन्हें माफी मांगना चाहिए. राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.''- विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
अनुसूचित जाति मोर्चा ने खोला मोर्चा : अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लखेन्द्र पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी है. राहुल गांधी ने दलितों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है. हम पूरे बिहार में आंदोलन चलाने की तैयारी कर रहे हैं. तमाम जिलों में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
"कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी दलित विरोधी हैं. उन्होंने विदेश में बैठकर दलितों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है. हम पूरे बिहार में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ आंदोलन करेंगे"- लखेन्द्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा
ये भी पढ़ें-
- 'क्या कांग्रेस रिजर्वेशन खत्म कर सकती है', क्या बोले राहुल और भाजपा-बसपा ने क्या दिया जवाब, जानें - Rahul Gandhi on Reservation
- 'क्या भारत में सिख पगड़ी पहन सकते हैं', अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर विवाद, BJP ने दी चुनौती - Rahul Gandhi US Visit
- मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन से अच्छे से निपटा है: राहुल गांधी - Rahul Gandhi attacks BJP