चंडीगढ़: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा और चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. पहले वो अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में पंचकूला में रोड शो करेंगे. ये रोड शो सुबह 10 बजे पंचकूला में किया जाएगा. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा का रोड शो पंचकूला सेक्टर-7 के डीसी मॉडल स्कूल से शुरू होगा और सेक्टर-7/8 के लाइट प्वाइंट तक जाएगा.
चंडीगढ़ में रोड शो कर जनसभा को करेंगे संबोधित: इसके बाद जेपी नड्डा चंडीगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन का नामांकन भरवाएंगे. इसके बाद जेपी नड्डा संजय टंडन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा के चंडीगढ़ पहुंचने पर हवन किया जाएगा. इसके बाद रोड शो निकाला जाएगा और बाद में नामांकन भरा जाएगा. बता दें कि हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा.
पंचकूला में भी करेंगे रोड शो: पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार जेपी नड्डा की जनसभा सेक्टर 27 रामलीला मैदान में होगी. चंडीगढ़ में रैली को संबोधित करने से पहले नड्डा हरियाणा के पंचकूला में रोड शो करेंगे और पार्टी की अंबाला लोकसभा सीट से उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए प्रचार करेंग. भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.