करनाल/ कैथल : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा के करनाल और कैथल पहुंचे. इस दौरान जेपी नड्डा विपक्ष पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है. कोई बेल पर है, कोई जेल में है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा है कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है और 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर निकल आए हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल तो नामी ठग है.
"राहुल गांधी-सोनिया गांधी राष्ट्रविरोधी" : जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रविरोधी है. जेपी नड्डा ने कहा कि JNU में देश विरोधी नारे लगे, अफजल हम शार्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है, देश तेरे टुकड़े होंगे, इंशाअल्लाह. इन नारों के अगले दिन राहुल गांधी JNU पहुंच गए थे. नड्डा ने बाटला हाउस एनकाउंटर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि जब बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ, तब सलमान खुर्शीद ने कहा था कि सोनिया गांधी फफक-फफक कर रोई , वो किसके लिए रोई, आतंकियों के लिए रोई. अगर इन्हें राष्ट्र विरोधी न कहा जाए तो क्या कहें?
"इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा" : हरियाणा के कैथल में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुरुक्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल के लिए लोगों से वोट मांगे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. जेपी नड्डा ने बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति की संस्कृति बदल गई है. पहले देश के लोग सोचा करते थे कि देश में कुछ नहीं बदलेगा लेकिन आज देश के हालात बदल गए हैं.देश में आज जवाबदेही की राजनीति है. उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए इंडी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले जो लोग कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हुए कहते थे कि वे इन्हें जेल भिजवाएंगे, आज वे उनसे गले मिल रहे हैं. ये लोग स्वार्थ के लिए साथ में आए हैं. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है. कोई बेल पर है, कोई जेल में है और आम आदमी पार्टी का चरित्र क्या है, ये सबको पता चल गया है. उन्होंने स्वाति मालीवाल मामले पर बोलते हुए कहा कि जो लोग महिलाओं के सम्मान की बात किया करते थे, लेकिन अब उनके यहां महिलाओं का सम्मान कही नहीं दिख रहा है.
"25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकले" : इसके अलावा जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, शोषित, दलित, वंचित, आदिवासी, किसान, युवा, महिला समेत सभी को ताकत मिली है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर निकल आए हैं. आज भारत में अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति, कार्यशैली, चाल-चरित्र सब कुछ बदल डाला है.
"97 प्रतिशत मोबाइल देश में बन रहे" : करनाल में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले लोगों में निराशा का भाव था कि देश में कुछ नहीं बदलता लेकिन आज ऐसा नहीं है. पहले सैनिकों को बॉर्डर तक पहुंचने में कई-कई दिन का समय लग जाता था. लेकिन आज 1 से डेढ़ दिन में ही सेना बॉर्डर तक पहुंच जाती है. पहले हरियाणा में पर्ची और खर्ची चला करती थी. लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद बिना पर्ची खर्ची के नौकरियां मिल रही है. 10 साल पहले भारत को पिछलग्गू देश कहा जाता था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया के अग्रणी देशों में गिनती है. आज भारत इस्पात के प्रोडक्शन के मामले में दुनिया में चौथे नंबर से दूसरे नंबर पर आ गया है. पहले हम 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से मंगाते थे, लेकिन आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं. 10 साल पहले मोबाइल पर लिखा होता था- मेड इन चाइना, मेड इन जापान, मेड इन ताइवान, मेड इन कोरिया और आज मोबाइल पर लिखा रहता है- मेड इन इंडिया. आज दवाई मैन्यूफैक्चरिंग में हम दूसरे नंबर पर हैं. आज सबसे सस्ती और असरदार दवाई भारत में बन रही हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत आज हर गरीब को 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मुफ्त में दी जा रही है. यही नहीं, जो 70 साल की आयु से अधिक के लोग हैं, अब उन्हें भी 5 लाख रुपए का इलाज मुफ्त मिलेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस, दुश्मनों को हम घर में घुसकर मारते हैं, हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी"
ये भी पढ़ें : हरियाणा में अगले एक हफ्ते BJP के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैली, प्रचार के आखिरी दिन मोदी खेलेंगे मास्टर स्ट्रोक
ये भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी को खास 'हरियाणा योग' ने 2 बार बनाया PM, जानिए 2024 में क्या कहती है कुंडली