रांची: मिशन झारखंड में जुटी बीजेपी ने हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत चुनाव सह प्रभारी बने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एक दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची में हैं. अपने संक्षिप्त दौरे में हिमंता प्रदेश बीजेपी में ऑल इज वेल करने में लगे हैं. शायद यही वजह है कि इस दौरे में वे पार्टी के सभी प्रमुख ट्राइबल नेताओं के घर खुद जाकर विधानसभा चुनाव पर स्ट्रेटजी बनाने में लगे हैं.
सुबह 10 बजे रांची पहुंचने के बाद सबसे हिमंता बिस्वा सरमा सबसे पहले सीता सोरेन के धुर्वा स्थित आवास पहुंचे. जहां वे काफी देर तक रहे, इसके बाद समीर उरांव, अरुण उरांव के घर गए. प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक के पश्चात हिमंता सुदर्शन भगत के घर लंच करने पहुंचे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मौजूद थे.
सुदर्शन भगत के घर भोजन करने के बाद हिमंता गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा के घर पर विचार विमर्श करने पहुंचे. ट्राइबल नेताओं से मिलने के पीछे की वजह बताते हुए हेमंता कहते हैं कि जिस तरह से जनजातियों ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अपने क्षेत्र में हराने का काम किया है, ऐसे में उनका गुरु मंत्र लेना आवश्यक है.
बदलती परिस्थिति के बीच विधानसभा चुनाव के लिए आरोप पत्र तैयार करेगी भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद बदल रही झारखंड की राजनीति को ध्यान में रखकर भाजपा अपना घोषणा पत्र के साथ आरोप पत्र भी तैयार करेगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार 29 जून को चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में हुई बैठक में पार्टी ने चुनावी रणनीति बनाई. राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि यह पहली बैठक थी इसलिए आरोप पत्र कमेटी, घोषणा पत्र कमेटी और भाषण के मुख्य बिन्दु तैयार करने वाली कमेटी को वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर ससमय कार्य पूरा करने को कहा गया है.
वर्तमान सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा तैयार कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जुट जाने को कहा गया है. संगठनात्मक मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत लाने का लक्ष्य पार्टी ने तय करते हुए सभी मतभेदों को भुलाने का आह्वान किया है. बैठक में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, सांसद संजय सेठ, सांसद बीडी राम, विधायक सी पी सिंह, सहित विभिन्न समितियों के सदस्य मौजूद थे.
झारखंड में सब कुछ नहीं है ठीक,लव जिहाद से लेकर संथाल का मुद्दा मेनिफेस्टो में होगा शामिल-हेमंता बिस्वा सरमा
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने पर विधानसभा चुनाव में प्रभाव पड़ने की संभावना से इनकार करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हर दिन जेल लोग जाते हैं और कोर्ट के आदेश पर बाहर निकलते हैं, ऐसे में पार्टी को क्या मतलब. सवाल तब उठता है जब झारखंड में सब कुछ ठीक नहीं चलता है. भ्रष्टाचार, गिरती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे आज भी है. स्वाभाविक रूप से हम अपने मेनिफेस्टो में संथाल में आदिवासियों की अस्मिता, लव जिहाद जैसी घटना आदि मुद्दे को शामिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: