सवाई माधोपुर : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दिल्ली चुनाव को लेकर रणथंभौर में आयोजित होने वाली दो दिवसीय महामंथन बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. इस दौरान वो सबसे पहले प्रदेश भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने राजस्थान में जारी सदस्यता अभियान की समीक्षा की और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वहीं, सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, पूर्व सांसद जसकौर मीणा, सदस्यता अभियान के संयोजक दीनदयाल अग्रवाल, जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, बीएल संतोष ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें - मदन राठौड़ बोले- भाजपा सहानुभूति की लहर पर नहीं, विकास के नाम पर लड़ेगी उपचुनाव - Madan Rathore Big Statement
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन के लिए रीड़ की हड्डी है, जिसे मजबूत करना हर पार्टी कार्यकर्ता का दायित्व है. छोटे से लेकर बड़े तबके के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी गई है और वो इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं और जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर बूथ और पन्ना प्रमुख तक अपने काम ईमानदारी से कर अधिक से अधिक सदस्य बनाए.
इधर, दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इसकी दलगत तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. साथ ही भाजपा भी दिल्ली में अपना सियासी वनवास खत्म करना चाहती है. लिहाजा पार्टी चुनाव संबंधी रणनीति पर मंथन कर रही है. दिल्ली भाजपा की रणथंभौर में दो दिवसीय बैठक हो रही है. इस बैठक का शनिवार को आगाज हुआ. वहीं, इस बैठक में आरएसएस के पदाधिकारी भी हिस्सा हो रहे हैं. दिल्ली भाजपा कोर कमेटी की बैठक में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेव, बांसुरी स्वराज, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल सहित दिल्ली के सातों सांसद और दिल्ली कोर कमेटी से जुड़े वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - भाजपा के लिए 7 सीटों का 'चक्रव्यूह', विश्लेषक की जुबानी समझें कहां कौन दे रहा है चुनौती ? - Rajasthan Assembly by election
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किया बीएल संतोष का स्वागत : वहीं, सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बीएल संतोष का कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल सहित भाजपाइयों ने गर्म जोशी से स्वागत किया. इस दौरान बीएल संतोष के साथ ही सांसद मनोज तिवारी और डॉ. हर्षवर्धन भी सवाई माधोपुर पहुंचे, जिनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.