ETV Bharat / bharat

BJP वक्फ संशोधन बिल पर जनता को करेगी जागरूक, सांसदों को दिया 3 लाख से अधिक का टारगेट - Bjp on target mission - BJP ON TARGET MISSION

Bjp on target mission: बीजेपी वक्फ संशोधन बिल पर जनता का समर्थन जुटाएगी और इस बारे में लोगों को बताएगी. न सिर्फ हिंदू वोटर्स बल्कि मुस्लिमों को भी बीजेपी वक्फ संशोधन बिल के फायदों को लेकर जागरूक करेगी. पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को टारगेट भी दिया है. साथ ही सांसदों को पार्टी सदस्यता अभियान को मजबूत करने का भी लक्ष्य दिया है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

Etv Bharat
दिल्ली शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू , दूसरी तस्वीर में प्रदर्शन करते लोग (फाइल) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर कई मुस्लिम संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से आलोचना किए जाने के बाद अब इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरूक करने और जनसमर्थन जुटाने की मुहिम शुरू करने जा रही है. न सिर्फ हिंदू वोटर्स बल्कि मुस्लिमों को भी बीजेपी वक्फ संशोधन बिल के फायदों को लेकर जागरूक करेगी. कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे भी आ रहे हैं जिसमें कई मुस्लिम संगठन अलग-अलग बैठकों और लाउडस्पीकर के माध्यम से वक्फ संशोधन विधायक के खिलाफ जनसमर्थन और सिग्नेचर अभियान चला रहे हैं.

ईटीवी भारत (ETV Bharat)

अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इसके खिलाफ मैदान में उतरने की ठान ली है. इसी मामले में शुक्रवार को बैठक कर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इसके लिए समर्थन जुटाने का टारगेट दिया है.इस टारगेट के मुताबिक हर भाजपा सांसद चाहे वह राज्यसभा के हों या फिर लोकसभा के, उन्हें वक्फ संशोधन बिल के फायदे जनता को बताने होंगे.

साथ ही सूत्रों की माने तो इस पर समर्थन जुटाने के लिए हर सांसद एक एक हजार मेल करवाएंगे. इसमें जिसमे हिंदुओं से ज्यादा संख्या मुस्लिमों कि होनी चाहिए. पार्टी खासतौर पर मुस्लिमों को भी बीजेपी वक्फ संशोधन बिल को फायदों को लेकर जागरूक करेगी.

सूत्रों की माने तो पार्टी ने हर एक बीजेपी सांसद को वक्फ संशोधन बिल के फायदे बताने के बाद बिल के समर्थन में जेपीसी को 1 हजार मेल करवाने के टारगेट दिए गए हैं. यह मेल उन्हें जेपीसी की मेल आईडी पर कराना होगा. ज्ञात हो कि जेपीसी ने पिछली बैठक के बाद आम लोगों से बिल पर राय मांगी है.

बीजेपी के लोकसभा में 240 और राज्यसभा में 96 सांसद है. इस तरह बीजेपी सांसदों को जेपीसी के मेल पर बिल के समर्थन में 3 लाख 36 हजार से ज्यादा मेल कराने का टारगेट दिया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर जिस तरीके से इस बिल को लेकर भ्रम फैलाए जा रहे हैं उसे पार्टी ने कितनी गंभीरता से लिया है. इस संबंध में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी सांसदों से ऑनलाईन मीटिंग की पार्टी के सांसदों को टारगेट भी दिया गया.

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर टारगेट
इस संबंध में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी सांसदों से ऑनलाईन मीटिंग की, जिसमें सदस्यता अभियान पर भी सभी सांसदों को 20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए सभी सांसदों को एक लिंक दिया गया है ताकि पार्टी ये पता कर सके कि इन सांसदों ने कितने सदस्य बनाए हैं ताकि उनकी रिपोर्ट तैयार की जा सके.

इसमें लोकसभा के सांसदों को ये 20 हजार सदस्य अपने ही संसदीय क्षेत्रों से बनाने हैं और राज्यसभा के सदस्यों को पार्टी ने सदस्य बनाने के लिए लोकसभा की वो सीटें आवंटित की हैं जहां इस चुनाव में या तो पार्टी हार गई थी या उसका परफॉर्मेंस बढ़िया नहीं रहा था. कल रात यानी गुरुवार तक बीजेपी की सदस्यता अभियान के तहत 2 करोड़ 20 लाख से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं, जिसको लेकर पार्टी काफी उत्साहित है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक पास कराना अब आसान नहीं ! BJD भी हुई बिल के खिलाफ

नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर कई मुस्लिम संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से आलोचना किए जाने के बाद अब इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरूक करने और जनसमर्थन जुटाने की मुहिम शुरू करने जा रही है. न सिर्फ हिंदू वोटर्स बल्कि मुस्लिमों को भी बीजेपी वक्फ संशोधन बिल के फायदों को लेकर जागरूक करेगी. कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे भी आ रहे हैं जिसमें कई मुस्लिम संगठन अलग-अलग बैठकों और लाउडस्पीकर के माध्यम से वक्फ संशोधन विधायक के खिलाफ जनसमर्थन और सिग्नेचर अभियान चला रहे हैं.

ईटीवी भारत (ETV Bharat)

अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इसके खिलाफ मैदान में उतरने की ठान ली है. इसी मामले में शुक्रवार को बैठक कर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को इसके लिए समर्थन जुटाने का टारगेट दिया है.इस टारगेट के मुताबिक हर भाजपा सांसद चाहे वह राज्यसभा के हों या फिर लोकसभा के, उन्हें वक्फ संशोधन बिल के फायदे जनता को बताने होंगे.

साथ ही सूत्रों की माने तो इस पर समर्थन जुटाने के लिए हर सांसद एक एक हजार मेल करवाएंगे. इसमें जिसमे हिंदुओं से ज्यादा संख्या मुस्लिमों कि होनी चाहिए. पार्टी खासतौर पर मुस्लिमों को भी बीजेपी वक्फ संशोधन बिल को फायदों को लेकर जागरूक करेगी.

सूत्रों की माने तो पार्टी ने हर एक बीजेपी सांसद को वक्फ संशोधन बिल के फायदे बताने के बाद बिल के समर्थन में जेपीसी को 1 हजार मेल करवाने के टारगेट दिए गए हैं. यह मेल उन्हें जेपीसी की मेल आईडी पर कराना होगा. ज्ञात हो कि जेपीसी ने पिछली बैठक के बाद आम लोगों से बिल पर राय मांगी है.

बीजेपी के लोकसभा में 240 और राज्यसभा में 96 सांसद है. इस तरह बीजेपी सांसदों को जेपीसी के मेल पर बिल के समर्थन में 3 लाख 36 हजार से ज्यादा मेल कराने का टारगेट दिया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर जिस तरीके से इस बिल को लेकर भ्रम फैलाए जा रहे हैं उसे पार्टी ने कितनी गंभीरता से लिया है. इस संबंध में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी सांसदों से ऑनलाईन मीटिंग की पार्टी के सांसदों को टारगेट भी दिया गया.

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर टारगेट
इस संबंध में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी सांसदों से ऑनलाईन मीटिंग की, जिसमें सदस्यता अभियान पर भी सभी सांसदों को 20 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए सभी सांसदों को एक लिंक दिया गया है ताकि पार्टी ये पता कर सके कि इन सांसदों ने कितने सदस्य बनाए हैं ताकि उनकी रिपोर्ट तैयार की जा सके.

इसमें लोकसभा के सांसदों को ये 20 हजार सदस्य अपने ही संसदीय क्षेत्रों से बनाने हैं और राज्यसभा के सदस्यों को पार्टी ने सदस्य बनाने के लिए लोकसभा की वो सीटें आवंटित की हैं जहां इस चुनाव में या तो पार्टी हार गई थी या उसका परफॉर्मेंस बढ़िया नहीं रहा था. कल रात यानी गुरुवार तक बीजेपी की सदस्यता अभियान के तहत 2 करोड़ 20 लाख से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं, जिसको लेकर पार्टी काफी उत्साहित है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए वक्फ संशोधन विधेयक पास कराना अब आसान नहीं ! BJD भी हुई बिल के खिलाफ

Last Updated : Sep 13, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.