ETV Bharat / bharat

राहुल के पास मुद्दा नहीं, चुनाव आते ही मंदिर जाने का करते हैं नाटक : के. लक्ष्मण - भारत रत्न पर भाजपा का बयान

भारत रत्न अवॉर्ड की घोषणा कर प्रधानमंत्री ने विरोधियों की 'जुबान बंद' करने की कोशिश की, साथ ही कांग्रेस पर करारा प्रहार भी किया है. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चरण सिंह के नाम का एलान करना जहां गैर बीजेपी दलों को करारा जवाब है. साथ ही आनेवाले दिनों में गठबंधन और किसानों, जातीय और प्रांतीय समीकरण के बीच तालमेल बिठाना है. ये फैसला एग्रीकल्चर क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता की ओर भी इशारा करता है. साथ ही दक्षिण भारत में बीजेपी की कोशिशों को भी बल दिया गया है. भाजपा लगातार दक्षिण की पुरानी सहयोगी पार्टियों को वापस लाने की कोशिश में है. कहीं न कहीं एक तीर से सरकार ने कई निशाने साध लिए हैं. इन तमाम मुद्दों पर बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण से बात की ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने. पढ़ें पूरी खबर.

k laxman
के. लक्ष्मण
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 8:06 AM IST

के. लक्ष्मण से खास बातचीत

नई दिल्ली : बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ भारत जोड़ो की बात करते हैं, दूसरी तरफ जाति, धर्म, ओबीसी की बात करते हैं. चुनाव आते ही मंदिर जाने लगते हैं तो कभी एससी बन जाते हैं, कभी एसटी बन जाते हैं. कभी जनेऊ धारण कर लेते हैं. वो सिर्फ नाटक करते हैं.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि 'प्रधानमंत्री 'सबका विकास' की राह पर चलते हुए गरीबों के कल्याण की बात कर रहे हैं. उन्हें मुफ्त राशन और सुविधाएं दे रहे हैं. राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बार-बार मोदी जी को गालियां देना और अपशब्द कहना गांधी परिवार की आदत बन गए हैं. कभी मोदी समुदाय को राहुल गांधी ने चोर तक कह दिया तो कभी सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदीजी को मौत का सौदागर तक कह दिया.'

भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने कहा कि समाज, देश देख रहा है कि किस तरह ऐसे लोगों को आज देश में अवॉर्ड दिए जा रहे, जिन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए था. पहले की सरकार में एक परिपाटी थी कि भारत रत्न अवॉर्ड सिर्फ उन्हें ही मिलता था जो उस विचारधारा से जुड़े होते थे, मोदी जी ने इस परिपाटी को तोड़ने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो आज भारत रत्न हो या पद्म अवॉर्ड हो उसमें भी ये ध्यान रखा जा रहा है. भाजपा के राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि 'आज राज्यसभा में भी पहली बार नागालैंड से पहली बार देश की आजादी के बाद एक महिला चुनकर आई हैं. जम्मू कश्मीर से आज एक पसमांदा मुस्लिम चुनकर आए हैं, सिक्किम से पहली बार एक व्यक्ति राज्यसभा सदस्य बन गए, लेकिन इनके समय चुन चुनकर अपनों को दिए जाते थे. और यही कार्य जो हैं वो मोदी जी की अलग पहचान है. इसलिए मोदी जी जो करते है लोग अपनाते हैं मगर कांग्रेस को पेट में दर्द होता है इसलिए कि उन्होंने नहीं किया और वो काम मोदी जी ने कर दिया.'

इस सवाल पर कि आप ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं, क्या लगता है कि इस तरह की जो बयानबाजी कुछ नेताओं द्वारा की गई वह कहीं ना कहीं क्या जन भावना में भी एक खाई उत्पन्न करेगी? के. लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस नेता के नाते राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करते हैं लेकिन देश को तोड़ने के लिए हमेशा चुनाव के समय में जाति का मुद्दा लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि भाषा प्रांत अब बचा क्या? कांग्रेस उत्तर दक्षिण की बात कर रही लेकिन सारा देश आज एक है. कांग्रेस देश को बांटना चाहती है.

उन्होंने कहा कि आज पीएम उत्तर दक्षिण राज्य हों या दक्षिण हो किस तरह विकास की बात करते हैं. चुनाव के समय में हो या बाद में, सिर्फ विकास गरीब कल्याण योजना की बात की जाति है. आज 80 करोड़ आबादी को फ्री राशन दिया जा रहा है और आगे 5 साल तक दिया जाएगा.

इस सवाल पर कि अभी हाल ही राहुल गांधी ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री तो ओबीसी थे ही नहीं. बाद में भाजपा ने यह डिक्लेरेशन दिया कि तेली समाज तब नोटिफाई हो चुका था. क्या लगता है कि ओबीसी समाज पर आप पूरे देश में भाजपा की तरफ से घूम कर ओबीसी समाज को इकट्ठा कर रहे हैं? इस बार ओबीसी समाज का क्या मूड है? बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस के पास मोदीजी के कामकाज और उनकी बुराई करने के अलावा कुछ है ही नहीं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं हैं. यही वजह है कि कांग्रेस मोदीजी जो ओबीसी समाज से आते हैं उनको अपशब्द कहती रहती है.

उन्होंने कहा कि पहले पद्म अवॉर्ड भी चुनकर दिए जाते थे. विचारधारा देखकर. आज एक आम व्यक्ति जो हुनर रखता है वह अवॉर्ड पा रहा है. दक्षिण और उत्तर भारत में कांग्रेस भेद कर रही है जबकि बीजेपी की सरकार सबको साथ लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि कभी ओबीसी बयान तो कभी जातीय बयान.

बीजेपी सांसद के. लक्ष्मण ने कहा कि 'देश की जनता मोदीजी को पसंद करती है इसलिए आज सभी पूर्व सहयोगी पार्टियां भी साथ आ रही हैं. जनभावनाएं भी मोदी जी के साथ हैं. भाजपा ने बताया है कि महिला, युवा, किसान और पिछड़े वर्ग सरकार की प्राथमिकता हैं और सरकार उनका और सबका उत्थान कर रही है.'

ये भी पढ़ें

17 दिनों में पांच भारत रत्न, मोदी सरकार के क्या हैं राजनीतिक संदेश ?

के. लक्ष्मण से खास बातचीत

नई दिल्ली : बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि राहुल गांधी एक तरफ भारत जोड़ो की बात करते हैं, दूसरी तरफ जाति, धर्म, ओबीसी की बात करते हैं. चुनाव आते ही मंदिर जाने लगते हैं तो कभी एससी बन जाते हैं, कभी एसटी बन जाते हैं. कभी जनेऊ धारण कर लेते हैं. वो सिर्फ नाटक करते हैं.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि 'प्रधानमंत्री 'सबका विकास' की राह पर चलते हुए गरीबों के कल्याण की बात कर रहे हैं. उन्हें मुफ्त राशन और सुविधाएं दे रहे हैं. राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बार-बार मोदी जी को गालियां देना और अपशब्द कहना गांधी परिवार की आदत बन गए हैं. कभी मोदी समुदाय को राहुल गांधी ने चोर तक कह दिया तो कभी सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदीजी को मौत का सौदागर तक कह दिया.'

भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने कहा कि समाज, देश देख रहा है कि किस तरह ऐसे लोगों को आज देश में अवॉर्ड दिए जा रहे, जिन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए था. पहले की सरकार में एक परिपाटी थी कि भारत रत्न अवॉर्ड सिर्फ उन्हें ही मिलता था जो उस विचारधारा से जुड़े होते थे, मोदी जी ने इस परिपाटी को तोड़ने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो आज भारत रत्न हो या पद्म अवॉर्ड हो उसमें भी ये ध्यान रखा जा रहा है. भाजपा के राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि 'आज राज्यसभा में भी पहली बार नागालैंड से पहली बार देश की आजादी के बाद एक महिला चुनकर आई हैं. जम्मू कश्मीर से आज एक पसमांदा मुस्लिम चुनकर आए हैं, सिक्किम से पहली बार एक व्यक्ति राज्यसभा सदस्य बन गए, लेकिन इनके समय चुन चुनकर अपनों को दिए जाते थे. और यही कार्य जो हैं वो मोदी जी की अलग पहचान है. इसलिए मोदी जी जो करते है लोग अपनाते हैं मगर कांग्रेस को पेट में दर्द होता है इसलिए कि उन्होंने नहीं किया और वो काम मोदी जी ने कर दिया.'

इस सवाल पर कि आप ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं, क्या लगता है कि इस तरह की जो बयानबाजी कुछ नेताओं द्वारा की गई वह कहीं ना कहीं क्या जन भावना में भी एक खाई उत्पन्न करेगी? के. लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस नेता के नाते राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करते हैं लेकिन देश को तोड़ने के लिए हमेशा चुनाव के समय में जाति का मुद्दा लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि भाषा प्रांत अब बचा क्या? कांग्रेस उत्तर दक्षिण की बात कर रही लेकिन सारा देश आज एक है. कांग्रेस देश को बांटना चाहती है.

उन्होंने कहा कि आज पीएम उत्तर दक्षिण राज्य हों या दक्षिण हो किस तरह विकास की बात करते हैं. चुनाव के समय में हो या बाद में, सिर्फ विकास गरीब कल्याण योजना की बात की जाति है. आज 80 करोड़ आबादी को फ्री राशन दिया जा रहा है और आगे 5 साल तक दिया जाएगा.

इस सवाल पर कि अभी हाल ही राहुल गांधी ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री तो ओबीसी थे ही नहीं. बाद में भाजपा ने यह डिक्लेरेशन दिया कि तेली समाज तब नोटिफाई हो चुका था. क्या लगता है कि ओबीसी समाज पर आप पूरे देश में भाजपा की तरफ से घूम कर ओबीसी समाज को इकट्ठा कर रहे हैं? इस बार ओबीसी समाज का क्या मूड है? बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने कहा कि कांग्रेस के पास मोदीजी के कामकाज और उनकी बुराई करने के अलावा कुछ है ही नहीं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं हैं. यही वजह है कि कांग्रेस मोदीजी जो ओबीसी समाज से आते हैं उनको अपशब्द कहती रहती है.

उन्होंने कहा कि पहले पद्म अवॉर्ड भी चुनकर दिए जाते थे. विचारधारा देखकर. आज एक आम व्यक्ति जो हुनर रखता है वह अवॉर्ड पा रहा है. दक्षिण और उत्तर भारत में कांग्रेस भेद कर रही है जबकि बीजेपी की सरकार सबको साथ लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि कभी ओबीसी बयान तो कभी जातीय बयान.

बीजेपी सांसद के. लक्ष्मण ने कहा कि 'देश की जनता मोदीजी को पसंद करती है इसलिए आज सभी पूर्व सहयोगी पार्टियां भी साथ आ रही हैं. जनभावनाएं भी मोदी जी के साथ हैं. भाजपा ने बताया है कि महिला, युवा, किसान और पिछड़े वर्ग सरकार की प्राथमिकता हैं और सरकार उनका और सबका उत्थान कर रही है.'

ये भी पढ़ें

17 दिनों में पांच भारत रत्न, मोदी सरकार के क्या हैं राजनीतिक संदेश ?

Last Updated : Feb 10, 2024, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.