नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा चेयरमैन ने नड्डा का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. राज्यसभा सचिवालय की बुलेटिन के मुताबिक, जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है और राज्यसभा चेयरमैन ने 4 मार्च 2024 से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा के सदस्य बनेंगे.
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा का हिमाचल से 14 दिन का कार्यकाल बाकी था. हालांकि हाल ही में 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर हाल ही में हुए चुनाव में नड्डा निर्विरोध चुने गए थे. नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. वह गुजरात सीट से राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं राज्यसभा के लिए गुजरात से भाजपा के चार सांसद चुने गए हैं. इनमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा जसवन्तसिंह परमार, मयंक नायक और गोविंदभाई ढोलकिया शामिल हैं.
गौरतलब है कि 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में 41 सीटों पर उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की थी क्योंकि इन सीटों पर सिर्फ एक- एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में था. वहीं 15 सीटों पर चुनाव हुए थे. इनमें उत्तर प्रदेश की 10, हिमाचल की 1 सीट के अलावा कर्नाटक की 4 सीटें शामिल थीं. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से 8 में भाजपा और दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जबकि हिमाचल में भी भाजपा ने जीत का परचम लहराया था. साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने 1 सीट पर विजय हासिल की थी.
ये भी पढ़ें - '2019- मैं हूं चौकीदार, 2024- मैं हूं मोदी का परिवार', शाह, नड्डा, गडकरी समेत सभी BJP नेताओं ने जानिए क्यों बदले X पर बायो