ETV Bharat / bharat

ओडिशा के नए सीएम होंगे मोहन चरण माझी, भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान - Mohan Majhi new cm of odisha - MOHAN MAJHI NEW CM OF ODISHA

Mohan Majhi New CM of Odisha: बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह घोषणा की. कल (12 जून) मोहन चरण माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Etv Bharat
मोहन चरण माझी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 7:58 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी होंगे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम पद के लिए माझी के नाम का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद कल (12 जून) राज्य के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा. मंगलवार को विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. बता दें कि, बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में सीएम का नाम तय किए गए. बैठक में दो डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर सहमति बनी.

ओडिशा के नए सीएम होंगे मोहन चरण माझी
वहीं, सीएम पद के नाम के ऐलान के बाद, मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि, भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से ओडिशा में बहुमत हासिल करने के बाद अब बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने राज्य में बीजेपी की जीत लिए ओडिशा की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, ओडिशा की जनता ने जो भरोसा दिखाया है, बीजेपी उसका सम्मान अवश्य करेगी.

क्या बोले कनक वर्धन सिंह देव
वहीं मनोनित डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों ने बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाया. ओडिशा की जनता ने पीएम मोदी की बातों पर भरोसा किया और सत्ता की चाबी बीजेपी को सौंपी. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने ओडिशा को नंबर 1 राज्य बनाने की बात कही है और हम उसे अमल में लाएंगे.

12 जून को शपथ ग्रहण
बीजेपी ने नए सीएम के चयन की निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेन्द्र यादव को नियुक्त किया गया था. अब नए सीएम के नाम के ऐलान के साथ 12 जून को शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं. भाजपा ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश की तरह ही ओडिशा में दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लेकर आई है. बीजेपी ने राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है. कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया.

बता दें कि, मोहन चरण माझी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. बुधवार को माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी ने बहुमत हासिल कर बीजेडी को सत्ता से किया बाहर
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ओडिशा में 24 साल से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक के हाथ से सत्ता खिसक गई. बीजेपी को 147 में से 78 तो बीजेडी को को 51 सीटें मिली. बता दें कि, राज्य में भाजपा पहली बार अकेले सरकार बना रही है. ओडिशा में नवीन पटनायक 24 साल यानी की मार्च 2000 से मुख्यमंत्री पद पर रहे. ओडिशा विधानसभा चुना में भाजपा ने किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया था. राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया. आज विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया.

ये भी पढ़ें: ओडिशा: नए सीएम मोहन माझी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भगवान जगन्नाथ को निमंत्रण, भाजपा नेताओं ने लिया आशीर्वाद

भुवनेश्वर: ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी होंगे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम पद के लिए माझी के नाम का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद कल (12 जून) राज्य के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा. मंगलवार को विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया. बता दें कि, बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में सीएम का नाम तय किए गए. बैठक में दो डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर सहमति बनी.

ओडिशा के नए सीएम होंगे मोहन चरण माझी
वहीं, सीएम पद के नाम के ऐलान के बाद, मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि, भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से ओडिशा में बहुमत हासिल करने के बाद अब बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने राज्य में बीजेपी की जीत लिए ओडिशा की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, ओडिशा की जनता ने जो भरोसा दिखाया है, बीजेपी उसका सम्मान अवश्य करेगी.

क्या बोले कनक वर्धन सिंह देव
वहीं मनोनित डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों ने बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाया. ओडिशा की जनता ने पीएम मोदी की बातों पर भरोसा किया और सत्ता की चाबी बीजेपी को सौंपी. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने ओडिशा को नंबर 1 राज्य बनाने की बात कही है और हम उसे अमल में लाएंगे.

12 जून को शपथ ग्रहण
बीजेपी ने नए सीएम के चयन की निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेन्द्र यादव को नियुक्त किया गया था. अब नए सीएम के नाम के ऐलान के साथ 12 जून को शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं. भाजपा ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश की तरह ही ओडिशा में दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला लेकर आई है. बीजेपी ने राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है. कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया.

बता दें कि, मोहन चरण माझी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. बुधवार को माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी ने बहुमत हासिल कर बीजेडी को सत्ता से किया बाहर
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ओडिशा में 24 साल से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक के हाथ से सत्ता खिसक गई. बीजेपी को 147 में से 78 तो बीजेडी को को 51 सीटें मिली. बता दें कि, राज्य में भाजपा पहली बार अकेले सरकार बना रही है. ओडिशा में नवीन पटनायक 24 साल यानी की मार्च 2000 से मुख्यमंत्री पद पर रहे. ओडिशा विधानसभा चुना में भाजपा ने किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया था. राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया. आज विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया.

ये भी पढ़ें: ओडिशा: नए सीएम मोहन माझी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भगवान जगन्नाथ को निमंत्रण, भाजपा नेताओं ने लिया आशीर्वाद

Last Updated : Jun 11, 2024, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.