ETV Bharat / bharat

सोरोस के मुद्दे पर संसद गरम! विदेशी ताकतों के साथ कांग्रेस के संबंध, देश को जानने का अधिकारः निशिकांत दुबे - SONIA GANDHI AND GEORGE SOROS

5 दिसंबर को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा उठाए गए सोरोस के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा जारी है.

BJP MP Nishikant Dubey statement on Sonia Gandhi and George Soros connection
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 8:18 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 8:41 PM IST

हैदराबाद: एक तरफ पूरे देश में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार और भाजपा पर लगातार प्रहार कर रही है. इसको लेकर सदन के लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है. वहीं भाजपा भी एक नये मुद्दे के साथ कांग्रेस पार्टी पर आक्रामक है. 5 दिसंबर से शुरू हुआ ये मुद्दा अब सदन में चर्चा की मांग को लेकर जोर पकड़ रहा है. इसको लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ.

संसद के शीतकालीन सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को सोरोस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. ससंद के दोनों सदनों में हंगामे का आलम ऐसा रहा कि दोनों सदनों की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा. इस पूरे हंगामे के बीच सत्तापक्ष का कहना है कि सोरोस का मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है, इस पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रही है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बयान (ETV Bharat)

इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर विदेशी ताकतों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया. मीडिया में बयान देने के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सांसद कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमावर हैं. इस मसले पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश की एकता को तोड़ने वाली एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसको फंडिंग करता है सोरोस, उसका संबंध कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी के साथ है. इसको लेकर हम लोगों ने सदन में चर्चा कराने की मांग की है. लेकिन कांग्रेस के मन में देश की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.

कांग्रेस का पलटवार

वहीं भाजपा के इन आरोपों का जवाब कांग्रेस सांसद ने भी दिया है. कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा विशेषकर केंद्र की दुखती रग पर हाथ रखा है. ये कोई नई बात नहीं है कि विदेशी कनेक्शन, अमेरिका के साथ तार जोड़े हैं और उसका खंडन भी उन्होंने किया है. अगर भाजपा को लगता है कि वे पाक-साफ हैं तो जेपीसी का गठन करे.

5 दिसंबर को सदन में निशिकांत ने उठाया मुद्दा

संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा लगातार जारी है. विपक्ष केंद्र सरकार और भाजपा पर लगातार प्रहार कर रहा है. वहीं 5 दिसंबर को सत्तापक्ष ने सदन में सोरोस मुद्दे पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को घेरना शुरू कर दिया है. 5 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर सरकार को डिरेल करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने सदन में विदेशी फंडिंग के जरिए पीएम मोदी की सरकार को डिरेल करने का प्रयास किया जा रहा है.

5 दिसंबर को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में उठाया सोरोस का मुद्दा (ETV Bharat)

सांसद निशिकांत दुबे ने एक रिपोर्ट का हवाला देकर बताया कि ओसीसीआरपी (Organized Crime and Corruption Reporting Project) को सोरोस फंड देता है. आगे उन्होंने कहा कि ओसीसीआरपी का काम है, कैसे भारत को संसद को बंधक बनाना, कैसे सदन को न चलने देना. इसके अलावा सांसद ने सदन में पेगासस और हिंडनबर्ग के नामों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया और उनके संबंध विदेशी ताकतों के साथ होने का आरोप लगाया.

6 दिसंबर को निशिकांत ने पूछे 10 सवाल

इसी तरह 6 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोरोस का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पार्टी पर प्रहार किया. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ, ओसीसीआरपी के साथ कांग्रेस के रिलेशन हैं, सारा पैसा उसी सीआरपी को अमरीकी सरकार और जॉर्ज सोरोस दे रहा है. इसके अलावा उन्होंने अपने 10 सवालों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी से इसका जवाब मांगा.

सदन में 6 दिसंबर को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किए 10 सवाल (ETV Bharat)

इसे भी पढे़ं- किरेन रिजिजू बोले- राहुल गांधी इंडिया गठबंधन संभाल नहीं पा रहे, नहीं है नेतृत्व की क्षमता

इसे भी पढे़ं- निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन को दी खुली चेतावनी, कहा- अधिकारी के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी होगी कार्रवाई

हैदराबाद: एक तरफ पूरे देश में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार और भाजपा पर लगातार प्रहार कर रही है. इसको लेकर सदन के लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है. वहीं भाजपा भी एक नये मुद्दे के साथ कांग्रेस पार्टी पर आक्रामक है. 5 दिसंबर से शुरू हुआ ये मुद्दा अब सदन में चर्चा की मांग को लेकर जोर पकड़ रहा है. इसको लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ.

संसद के शीतकालीन सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान रूकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को सोरोस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. ससंद के दोनों सदनों में हंगामे का आलम ऐसा रहा कि दोनों सदनों की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा. इस पूरे हंगामे के बीच सत्तापक्ष का कहना है कि सोरोस का मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है, इस पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रही है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बयान (ETV Bharat)

इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर विदेशी ताकतों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया. मीडिया में बयान देने के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सांसद कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमावर हैं. इस मसले पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश की एकता को तोड़ने वाली एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसको फंडिंग करता है सोरोस, उसका संबंध कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी के साथ है. इसको लेकर हम लोगों ने सदन में चर्चा कराने की मांग की है. लेकिन कांग्रेस के मन में देश की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.

कांग्रेस का पलटवार

वहीं भाजपा के इन आरोपों का जवाब कांग्रेस सांसद ने भी दिया है. कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा विशेषकर केंद्र की दुखती रग पर हाथ रखा है. ये कोई नई बात नहीं है कि विदेशी कनेक्शन, अमेरिका के साथ तार जोड़े हैं और उसका खंडन भी उन्होंने किया है. अगर भाजपा को लगता है कि वे पाक-साफ हैं तो जेपीसी का गठन करे.

5 दिसंबर को सदन में निशिकांत ने उठाया मुद्दा

संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा लगातार जारी है. विपक्ष केंद्र सरकार और भाजपा पर लगातार प्रहार कर रहा है. वहीं 5 दिसंबर को सत्तापक्ष ने सदन में सोरोस मुद्दे पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को घेरना शुरू कर दिया है. 5 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर सरकार को डिरेल करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने सदन में विदेशी फंडिंग के जरिए पीएम मोदी की सरकार को डिरेल करने का प्रयास किया जा रहा है.

5 दिसंबर को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में उठाया सोरोस का मुद्दा (ETV Bharat)

सांसद निशिकांत दुबे ने एक रिपोर्ट का हवाला देकर बताया कि ओसीसीआरपी (Organized Crime and Corruption Reporting Project) को सोरोस फंड देता है. आगे उन्होंने कहा कि ओसीसीआरपी का काम है, कैसे भारत को संसद को बंधक बनाना, कैसे सदन को न चलने देना. इसके अलावा सांसद ने सदन में पेगासस और हिंडनबर्ग के नामों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया और उनके संबंध विदेशी ताकतों के साथ होने का आरोप लगाया.

6 दिसंबर को निशिकांत ने पूछे 10 सवाल

इसी तरह 6 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भी भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोरोस का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पार्टी पर प्रहार किया. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ, ओसीसीआरपी के साथ कांग्रेस के रिलेशन हैं, सारा पैसा उसी सीआरपी को अमरीकी सरकार और जॉर्ज सोरोस दे रहा है. इसके अलावा उन्होंने अपने 10 सवालों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी से इसका जवाब मांगा.

सदन में 6 दिसंबर को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किए 10 सवाल (ETV Bharat)

इसे भी पढे़ं- किरेन रिजिजू बोले- राहुल गांधी इंडिया गठबंधन संभाल नहीं पा रहे, नहीं है नेतृत्व की क्षमता

इसे भी पढे़ं- निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन को दी खुली चेतावनी, कहा- अधिकारी के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी होगी कार्रवाई

Last Updated : Dec 9, 2024, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.