नई दिल्ली: विपक्ष की NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा हो गया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है. लोकसभा स्थगित होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं.
कंगना ने कहा, "आपने वहां उनका आचरण देखा. स्पीकर ने भी उन्हें फटकार लगाई, लेकिन ऐसा लगता है कि वे (विपक्ष) किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. हम पहली बार यहां आए हैं और हम भी हैरान हैं और घबराए गए कि क्या हुआ है. ये देखकर बुरा लगा कि वे किसी को बोलने नहीं दे रहे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को भूलकर वे मनमाने ढंग से काम कर रहे थे... मुझे नहीं लगता कि इस तरह का आचरण स्वीकार्य होना चाहिए."
#WATCH | Lok Sabha adjourned till 1st July over ruckus in the House amid Opposition's demand for discussion on NEET issue.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
BJP MP-actor Kangana Ranaut says, " you saw their conduct there. speaker too rebuked them...but it seems that they (opposition) are not ready to listen to… pic.twitter.com/IzXrVEXvft
अरुण गोविल ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं, बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने बताया कि स्पीकर ने कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण के सभी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, मैं आपको (विपक्ष को) पर्याप्त समय दूंगा. उन्हें यह बात मान लेनी चाहिए थी. लेकिन वे नहीं माने. मेरे हिसाब से यह ठीक नहीं है.
#WATCH | On Lok Sabha adjourned over NEET issue, BJP MP Arun Govil says, " the speaker said that you can discuss over all the issues of president's address i will give ample time to you (opposition). they should have accepted this. she (the president) talked about neet as well,… pic.twitter.com/3haOUPWuQv
— ANI (@ANI) June 28, 2024
नीट पर चर्चा की मांग
इससे पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए.
वहीं, विपक्ष के नेता ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं. इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और उसे 1 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया.
#WATCH | Lok Sabha adjourned till 1st July over ruckus in the House amid Opposition's demand for discussion on NEET issue.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, " ...on behalf of the government, we have made it clear that we will give detailed information on whatever… pic.twitter.com/0JjXaScu5A
किरेन रिजिजू ने की निंदा
मामले में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार की ओर से हमने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, उस पर हम डिटेल में जानकारी देंगे. हम सदस्यों को एक बार फिर आश्वस्त करते हैं कि सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन सदन की कार्यवाही को रोककर कांग्रेस पार्टी ने जो प्रवृत्ति अपनाई है, वह ठीक नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं अपील करता हूं कि ऐसा दोबारा न हो.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु का केंद्र से NEET को खत्म करने का आग्रह, विधानसभा से प्रस्ताव पारित