ETV Bharat / bharat

लोकसभा : हैरान हुईं कंगना, बोलीं- इन्हें देखकर मैं घबरा गई - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut: NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग के बीच सदन में हुए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई. लोकसभा स्थगित होने पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी की सुनने को तैयार नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: विपक्ष की NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा हो गया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है. लोकसभा स्थगित होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं.

कंगना ने कहा, "आपने वहां उनका आचरण देखा. स्पीकर ने भी उन्हें फटकार लगाई, लेकिन ऐसा लगता है कि वे (विपक्ष) किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. हम पहली बार यहां आए हैं और हम भी हैरान हैं और घबराए गए कि क्या हुआ है. ये देखकर बुरा लगा कि वे किसी को बोलने नहीं दे रहे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को भूलकर वे मनमाने ढंग से काम कर रहे थे... मुझे नहीं लगता कि इस तरह का आचरण स्वीकार्य होना चाहिए."

अरुण गोविल ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं, बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने बताया कि स्पीकर ने कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण के सभी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, मैं आपको (विपक्ष को) पर्याप्त समय दूंगा. उन्हें यह बात मान लेनी चाहिए थी. लेकिन वे नहीं माने. मेरे हिसाब से यह ठीक नहीं है.

नीट पर चर्चा की मांग
इससे पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए.

वहीं, विपक्ष के नेता ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं. इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और उसे 1 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया.

किरेन रिजिजू ने की निंदा
मामले में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार की ओर से हमने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, उस पर हम डिटेल में जानकारी देंगे. हम सदस्यों को एक बार फिर आश्वस्त करते हैं कि सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन सदन की कार्यवाही को रोककर कांग्रेस पार्टी ने जो प्रवृत्ति अपनाई है, वह ठीक नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं अपील करता हूं कि ऐसा दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु का केंद्र से NEET को खत्म करने का आग्रह, विधानसभा से प्रस्ताव पारित

नई दिल्ली: विपक्ष की NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा हो गया. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है. लोकसभा स्थगित होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं.

कंगना ने कहा, "आपने वहां उनका आचरण देखा. स्पीकर ने भी उन्हें फटकार लगाई, लेकिन ऐसा लगता है कि वे (विपक्ष) किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. हम पहली बार यहां आए हैं और हम भी हैरान हैं और घबराए गए कि क्या हुआ है. ये देखकर बुरा लगा कि वे किसी को बोलने नहीं दे रहे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को भूलकर वे मनमाने ढंग से काम कर रहे थे... मुझे नहीं लगता कि इस तरह का आचरण स्वीकार्य होना चाहिए."

अरुण गोविल ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं, बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने बताया कि स्पीकर ने कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण के सभी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, मैं आपको (विपक्ष को) पर्याप्त समय दूंगा. उन्हें यह बात मान लेनी चाहिए थी. लेकिन वे नहीं माने. मेरे हिसाब से यह ठीक नहीं है.

नीट पर चर्चा की मांग
इससे पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए.

वहीं, विपक्ष के नेता ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं. इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और उसे 1 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया.

किरेन रिजिजू ने की निंदा
मामले में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार की ओर से हमने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी मुद्दा उठाया जाएगा, उस पर हम डिटेल में जानकारी देंगे. हम सदस्यों को एक बार फिर आश्वस्त करते हैं कि सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन सदन की कार्यवाही को रोककर कांग्रेस पार्टी ने जो प्रवृत्ति अपनाई है, वह ठीक नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं अपील करता हूं कि ऐसा दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु का केंद्र से NEET को खत्म करने का आग्रह, विधानसभा से प्रस्ताव पारित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.