ETV Bharat / bharat

झारखंड भाजपा को झटका, मांडू विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल, झामुमो छोड़कर आए थे भाजपा में

JP Patel joined Congress. झारखंड भाजपा को झटका लगा है. पार्टी सचेतक और मांडू विधायक जेपी पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 1:41 PM IST

BJP MLA from Mandu JP Patel took membership of Congress in Delhi
BJP MLA from Mandu JP Patel took membership of Congress in Delhi

रांचीः लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही नेताओं में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने और बड़ी पारी खेलने के अवसर तलाशने की होड़ मची हुई है. 19 मार्च को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मांडू से भाजपा विधायक जे.पी.पटेल ने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी है.

आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले 23 अक्टूबर को झामुमो छोड़कर जे.पी.पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर उन्होंने जीत भी हासिल की थी. बाद के दिनों में कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष की तलाश शुरू की थी. उस दौरान जेपी पटेल का नाम सुर्खियों में आया था. लेकिन बात नहीं बनने पर यह जिम्मेदारी अमर बाउरी को दे दी गई थी. जबकि जेपी पटेल को भाजपा ने सचेतक बना दिया था. 2019 के चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने पर जेपी पटेल ने कहा था कि झामुमो अब परिवार वाली पार्टी बन गयी है. उन्होंने यह भी कहा था कि हेमंत सोरेन पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देते हैं.

कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर जेपी पटेल का स्वागत किया गया. कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा गया कि आज झारखंड कांग्रेस के प्रभारी सचिव गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की मौजूदगी मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आपका बहुत-बहुत स्वागत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं

जेपी पटेल को कांग्रेस में शामिल होने पर वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाना था. इसी क्रम में आज झारखंड के मांडू से बीजेपी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बीजेपी छोड़कर जयप्रकाश पटेल जी का कांग्रेस में शामिल होना झारखंड की राजनीति के लिए बहुत बड़ा संकेत है. देश के कई राज्यों में अलग-अलग पार्टी के नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के साथ नेताओं का आना भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असर है. हमारे नेता राहुल गांधी ने यात्रा के जरिये लोगों पर अलग छाप छोड़ी है.

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज दिल्ली में तीन बार के विधायक जेपी भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा. उन्होंने कहा कि देश बेचने वालों और देश बचाने वालों की इस लड़ाई में हमें देश बचाने वालों के साथ रहना है. आज जब डर और लालच के सामने लोग झुक रहे हैं, ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा है, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आज जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इनके पिताजी के साथ हमारा राजनीतिक संबंध रहा है. जयप्रकास जी भले दूसरी पार्टी में थे लेकिन जनता के मुद्दे को उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वो काफी खुश हैं कि जेपी पटेल काग्रेस से जुड़े हैं. आने वाले समय में इसका परिणाम देखने को मिलेगा.

जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मेरे पिता टेकलाल महतो ने झारखंड को संवारने का सपना देखा था. उस सपने को पूरा करने के लिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि अपने पिता के सपनों को उस दल में नहीं पाया. राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा की वजह से झारखंड के लोगों का उनकी तरफ रूझान बढ़ा है. अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए इंडि गठबंधन को मजबूत करने के लिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.

ये भी पढ़ेंः

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने से पार्टी पर क्या पड़ेगा फर्क, पार्टी के महासचिव ने बताया, बाबूलाल मरांडी ने भी दी प्रतिक्रिया

झामुमो को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन, जानिए भगवा पार्टी ज्वाइन करते ही क्या कहा

सोरेन परिवार का कलह आया सामने, झामुमो विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, गुरुजी को पत्र लिखकर साझा की व्यथा

रांचीः लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही नेताओं में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने और बड़ी पारी खेलने के अवसर तलाशने की होड़ मची हुई है. 19 मार्च को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मांडू से भाजपा विधायक जे.पी.पटेल ने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी है.

आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले 23 अक्टूबर को झामुमो छोड़कर जे.पी.पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर उन्होंने जीत भी हासिल की थी. बाद के दिनों में कुर्मी वोट बैंक को साधने के लिए भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष की तलाश शुरू की थी. उस दौरान जेपी पटेल का नाम सुर्खियों में आया था. लेकिन बात नहीं बनने पर यह जिम्मेदारी अमर बाउरी को दे दी गई थी. जबकि जेपी पटेल को भाजपा ने सचेतक बना दिया था. 2019 के चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने पर जेपी पटेल ने कहा था कि झामुमो अब परिवार वाली पार्टी बन गयी है. उन्होंने यह भी कहा था कि हेमंत सोरेन पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देते हैं.

कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर जेपी पटेल का स्वागत किया गया. कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा गया कि आज झारखंड कांग्रेस के प्रभारी सचिव गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की मौजूदगी मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आपका बहुत-बहुत स्वागत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं

जेपी पटेल को कांग्रेस में शामिल होने पर वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाना था. इसी क्रम में आज झारखंड के मांडू से बीजेपी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बीजेपी छोड़कर जयप्रकाश पटेल जी का कांग्रेस में शामिल होना झारखंड की राजनीति के लिए बहुत बड़ा संकेत है. देश के कई राज्यों में अलग-अलग पार्टी के नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के साथ नेताओं का आना भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असर है. हमारे नेता राहुल गांधी ने यात्रा के जरिये लोगों पर अलग छाप छोड़ी है.

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज दिल्ली में तीन बार के विधायक जेपी भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा. उन्होंने कहा कि देश बेचने वालों और देश बचाने वालों की इस लड़ाई में हमें देश बचाने वालों के साथ रहना है. आज जब डर और लालच के सामने लोग झुक रहे हैं, ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा है, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आज जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इनके पिताजी के साथ हमारा राजनीतिक संबंध रहा है. जयप्रकास जी भले दूसरी पार्टी में थे लेकिन जनता के मुद्दे को उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वो काफी खुश हैं कि जेपी पटेल काग्रेस से जुड़े हैं. आने वाले समय में इसका परिणाम देखने को मिलेगा.

जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मेरे पिता टेकलाल महतो ने झारखंड को संवारने का सपना देखा था. उस सपने को पूरा करने के लिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि अपने पिता के सपनों को उस दल में नहीं पाया. राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा की वजह से झारखंड के लोगों का उनकी तरफ रूझान बढ़ा है. अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए इंडि गठबंधन को मजबूत करने के लिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं.

ये भी पढ़ेंः

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने से पार्टी पर क्या पड़ेगा फर्क, पार्टी के महासचिव ने बताया, बाबूलाल मरांडी ने भी दी प्रतिक्रिया

झामुमो को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन, जानिए भगवा पार्टी ज्वाइन करते ही क्या कहा

सोरेन परिवार का कलह आया सामने, झामुमो विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, गुरुजी को पत्र लिखकर साझा की व्यथा

Last Updated : Mar 20, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.