ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के मंत्री के घर को 'आधा पाकिस्तान' कहने पर भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज - BJP MLA Basanagouda Patil Yatnal - BJP MLA BASANAGOUDA PATIL YATNAL

BJP MLA Basanagouda Patil Yatnal booked, भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ पुलिस ने कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के घर को आधा पाकिस्तान कहे जाने पर मामला दर्ज किया है. इस संबंध में मंत्री की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

bJP MLA Basanagouda Patil Yatnal
भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल
author img

By PTI

Published : Apr 8, 2024, 9:43 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के घर को आधा पाकिस्तान कहने पर भाजपा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बारे में पुलिस के जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश गुंडू राव की मुस्लिम पत्नी तबस्सुम राव उर्फ तब्बू राव की शिकायत के आधार पर यतनाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि यह धारा दो समूहों के बीच दुश्मनी तथा नफरत पैदा करने वाले मामलों से संबंधित है. बता दें कि यतनाल ने रविवार को कहा था कि गुंडू राव के घर में पाकिस्तान है और उनके घर में आधा पाकिस्तान है. मंत्री दिनेश गुंडू कि पत्नी तबस्सुम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यतनाल की इस टिप्पणी को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि बसनगौड़ा पाटिल यतनाल कौन हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दिनेश गुंडू राव का घर आधा पाकिस्तान है. इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, मैं राजनीति में नहीं हूं.

साथ ही तबस्सुम ने कहा कि क्या यही भाजपा की राजनीति है? वे मुद्दों पर बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत माता कहते हैं लेकिन क्या वे महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते? दिनेश राजनीति में हैं. अगर वह (यतनाल) उनके बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन इसमें मुझे इसमें घसीटा जाना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम कार्ड से परेशान हो चुकी हूं.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: रैली में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की कार से टकराई बाइक, भाजपा कार्यकर्ता की मौत

बेंगलुरु : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के घर को आधा पाकिस्तान कहने पर भाजपा के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बारे में पुलिस के जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश गुंडू राव की मुस्लिम पत्नी तबस्सुम राव उर्फ तब्बू राव की शिकायत के आधार पर यतनाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 153बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि यह धारा दो समूहों के बीच दुश्मनी तथा नफरत पैदा करने वाले मामलों से संबंधित है. बता दें कि यतनाल ने रविवार को कहा था कि गुंडू राव के घर में पाकिस्तान है और उनके घर में आधा पाकिस्तान है. मंत्री दिनेश गुंडू कि पत्नी तबस्सुम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यतनाल की इस टिप्पणी को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए उन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि बसनगौड़ा पाटिल यतनाल कौन हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दिनेश गुंडू राव का घर आधा पाकिस्तान है. इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, मैं राजनीति में नहीं हूं.

साथ ही तबस्सुम ने कहा कि क्या यही भाजपा की राजनीति है? वे मुद्दों पर बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत माता कहते हैं लेकिन क्या वे महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते? दिनेश राजनीति में हैं. अगर वह (यतनाल) उनके बारे में बात करते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन इसमें मुझे इसमें घसीटा जाना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम कार्ड से परेशान हो चुकी हूं.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: रैली में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की कार से टकराई बाइक, भाजपा कार्यकर्ता की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.