रायपुर: बीजेपी की सदस्यता अभियान का आगाज सोमवार दो सितंबर से हो गया. तीन सितंबर को सीएम विष्णुदेव साय सदस्य बनेंगे उसके बाद से छत्तीसगढ़ में यह अभियान विधिवत शुरू हो जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे देश और पूरे राज्य में पार्टी के जनाधार को बढ़ाना है. इस मकसद को आगे ले जाने के लक्ष्य से हम काम कर रहे हैं.
पार्टी का जनाधार बढ़ाना मकसद: राजधानी रायपुर, जिला मुख्याल और ब्लॉक से लेकर गांव तक हमारे कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकर उत्साहित हैं. जनाधार बढ़ाने को लेकर हमारा काम तेजी से चल रहा है.
"हम जिस लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं. उसमें सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कम कर रहे हैं. जिस लक्ष्य को हमारे केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है और हम लोगों ने जनता के बीच जो काम करके विश्वास अर्जित करने का काम किया है. उससे हम जनता के जन आधार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे": किरण सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बीजेपी
कांग्रेस पर कसा तंज: किरण सिंहदेव से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस ने भी मिस्ड कॉल के जरिए सदस्य बनाने का काम किया था. इस पर टिप्पणी देते हुए किरण सिंहदेव ने कहा कि" कांग्रेस के यहां कोई इस तरह का काम चलता ही नहीं है. इसलिए उन्हें पता ही नहीं है कि सदस्यता अभियान किस तरीके से चलाया जाता है."
"हम पूरी रणनीति के साथ कर रहे काम": बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत और उसके लक्ष्य को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि" हम पूरी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. हमारे यहां रणनीति के तहत ही कोई काम होता है. भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर भी हमारे कार्यकर्ता और पार्टी तैयार है हम लोगों ने पिछली बार भी बहुत बेहतरीन काम किया था और आगे भी हम लोग काम करेंगे. हमारी मजबूत तैयारी है और इसके लिए हमारे रणनीति भी पुख्ता है."
बीजेपी का सदस्यता अभियान क्या है ?: बीजेपी ने पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. पूरे भारत में पार्टी ने 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 45 लाख से ज्यादा नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.