ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह: चुनावी सरगर्मी के बीच क्या है BJP का मेगा प्लान, जानिए - BJP Mega Plan PM Modi Birthday

BJP Mega Plan: भाजपा पीएम के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक यानी 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां मतदान 3 चरणों में होगा, पहला चरण 18 सितंबर को है. ऐसे में बाकी राज्यों में सेवा पखवाड़े के दौरान बीजेपी वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिर्पोट

Bjp mega plan for pm birthday in elction atmosphere
फोटो में पीएम मोदी (ANI and ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है. पार्टी पीएम के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक यानी 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेगी. हालांकि, जम्मू कश्मीर में18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को तीन चरणों में वोटिंग होगी. लेकिन बाकी राज्यों में इस सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा के नेता जनता की सेवा कर वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे.

इस सेवा पखवाड़े के दौरान बीजेपी पेरिस पैरालंपिक के सभी प्रतिभागियों के लिए अलग अलग प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की योजना भी तैयार कर रही है. इस सेवा पखवाड़े के दौरान पार्टी पैरालंपिक के अलावा पेरिस ओलंपिक के प्रतिभागियों को भी सम्मान कार्यक्रम में बुला सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट... (ETV Bharat)

ऐसे में जब दो राज्यों हरियाणा और जम्मू में चुनावी रणभेरी बज चुकी है, पार्टी इस कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में दिव्यांगों को इस कार्यक्रम के तहत सहायक उपकरण देने के कार्यक्रम से संबंधित भी शिविर लगाएगी. साथ ही इस पखवाड़े के दौरान पीएम मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर को बीजेपी की ओर से देश भर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे जिनमें उस राज्य के तमाम नेता भाग ले सकते हैं. इसके अलावा स्कूल और अस्पतालों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

इसके अलावा इस पखवाड़े के दौरान ही पूर्व के सालों में 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी. इसी कार्यक्रम के तहत हर विधानसभा सीट पर साठ से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे. सूत्रों की माने तो पार्टी ने सभी राज्यों के नेताओं को कुछ निश्चित संख्या भी टारगेट के रूप में दी है जिन्हे इस कार्यक्रम के तहत इतनी बुजुर्ग महिलाओं को शामिल किया जाना है.

इस सेवा पखवाड़े के तहत पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर पंद्रह दिनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा दो अक्टूबर तक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के पहले से चल रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को भी शामिल किया जाएगा.

इसी दौरान 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती को देखते हुए पार्टी के नेता घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे और कम से कम एक नेता 100 सदस्य बनाने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा इस पखवाड़े के दौरान गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार पार्टी के इस कार्यक्रम में पीएम को भी शामिल करने की योजना है. इसी दिन पार्टी प्रत्येक परिवार कम से कम एक खादी उत्पाद ख़रीदे, वैसा कुछ अभियान चलाएगी. इस पूरे पखवाड़े की रिपोर्ट सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय भेजना होगा. कार्यकर्ताओं को रिपोर्ट में फोटो और वीडियो कार्यक्रम से संबंधित सामग्री संलग्न करना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पैरा-एथलीटों को खास अंदाज में दी बधाई, ऐतिहासक प्रदर्शन के लिए बोली ये बड़ी बात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है. पार्टी पीएम के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक यानी 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेगी. हालांकि, जम्मू कश्मीर में18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को तीन चरणों में वोटिंग होगी. लेकिन बाकी राज्यों में इस सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा के नेता जनता की सेवा कर वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे.

इस सेवा पखवाड़े के दौरान बीजेपी पेरिस पैरालंपिक के सभी प्रतिभागियों के लिए अलग अलग प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की योजना भी तैयार कर रही है. इस सेवा पखवाड़े के दौरान पार्टी पैरालंपिक के अलावा पेरिस ओलंपिक के प्रतिभागियों को भी सम्मान कार्यक्रम में बुला सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट... (ETV Bharat)

ऐसे में जब दो राज्यों हरियाणा और जम्मू में चुनावी रणभेरी बज चुकी है, पार्टी इस कार्यक्रम के दौरान पूरे देश में दिव्यांगों को इस कार्यक्रम के तहत सहायक उपकरण देने के कार्यक्रम से संबंधित भी शिविर लगाएगी. साथ ही इस पखवाड़े के दौरान पीएम मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर को बीजेपी की ओर से देश भर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे जिनमें उस राज्य के तमाम नेता भाग ले सकते हैं. इसके अलावा स्कूल और अस्पतालों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

इसके अलावा इस पखवाड़े के दौरान ही पूर्व के सालों में 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी. इसी कार्यक्रम के तहत हर विधानसभा सीट पर साठ से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ़्त स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे. सूत्रों की माने तो पार्टी ने सभी राज्यों के नेताओं को कुछ निश्चित संख्या भी टारगेट के रूप में दी है जिन्हे इस कार्यक्रम के तहत इतनी बुजुर्ग महिलाओं को शामिल किया जाना है.

इस सेवा पखवाड़े के तहत पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर पंद्रह दिनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा दो अक्टूबर तक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के पहले से चल रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को भी शामिल किया जाएगा.

इसी दौरान 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती को देखते हुए पार्टी के नेता घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे और कम से कम एक नेता 100 सदस्य बनाने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा इस पखवाड़े के दौरान गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. सूत्रों के अनुसार पार्टी के इस कार्यक्रम में पीएम को भी शामिल करने की योजना है. इसी दिन पार्टी प्रत्येक परिवार कम से कम एक खादी उत्पाद ख़रीदे, वैसा कुछ अभियान चलाएगी. इस पूरे पखवाड़े की रिपोर्ट सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय भेजना होगा. कार्यकर्ताओं को रिपोर्ट में फोटो और वीडियो कार्यक्रम से संबंधित सामग्री संलग्न करना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पैरा-एथलीटों को खास अंदाज में दी बधाई, ऐतिहासक प्रदर्शन के लिए बोली ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.