ETV Bharat / bharat

'सेल्फी विद मोदी' बूथ पर फोटो खिंचाने के लिए लाइन में लगे दिखे बीजेपी नेता

Bharatiya Janata Party, BJP National Convention, देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन रविवार को समाप्त हो गया. इस दौरान पीएम मोदी ने नेताओं को संबोधित किया. यहां सेल्फी विद मोदी का एक लेआउट भी लगाया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2024, 7:22 PM IST

सेल्फी विद मोदी बूथ

नई दिल्ली: देश की राजधानी स्थित भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसका रविवार को समापन हो गया. अधिवेशन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए और इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने 400 सीटों का लक्ष्य रखा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महाअधिवेशन के दौरान एक कोना ऐसा था, जहां अलग-अलग राज्यों से आए पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि अपना पोर्टफोलियो फोटो भी खिंचवा रहे थे. जीहां, हम बात कर रहे हैं सेल्फी विद मोदी या यूं कहें कि वन टू वन विथ मोदी की. ये जरूर चौंकाने वाली बात है, मगर ये सेल्फी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं खिचवा रहे थे.

पार्टी की तरफ से ऐसी व्यवस्था की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री वास्तविक रूप से नहीं, बल्कि वर्चुअल रूप से नेताओं के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे थे. ऐसी ही फोटो खिंचवाते हुए ईटीवी भारत ने कुछ नेताओं और जन प्रतिनिधियों से भी बात की.

इनमें से एक बिहार के बेगूसराय की डिप्टी मेयर भी मौजूद थीं. इस फोटो के लिए बकायदा लाइन लगी हुई थी. इन नेताओं ने बताया कि वो ये फोटो लेकर अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कम से कम ये भरोसा दिला पाएंगे कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात हुई और पीएम की नजर पूरे देश पर है.

सेल्फी विद मोदी बूथ

नई दिल्ली: देश की राजधानी स्थित भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसका रविवार को समापन हो गया. अधिवेशन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए और इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने 400 सीटों का लक्ष्य रखा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महाअधिवेशन के दौरान एक कोना ऐसा था, जहां अलग-अलग राज्यों से आए पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि अपना पोर्टफोलियो फोटो भी खिंचवा रहे थे. जीहां, हम बात कर रहे हैं सेल्फी विद मोदी या यूं कहें कि वन टू वन विथ मोदी की. ये जरूर चौंकाने वाली बात है, मगर ये सेल्फी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं खिचवा रहे थे.

पार्टी की तरफ से ऐसी व्यवस्था की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री वास्तविक रूप से नहीं, बल्कि वर्चुअल रूप से नेताओं के बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे थे. ऐसी ही फोटो खिंचवाते हुए ईटीवी भारत ने कुछ नेताओं और जन प्रतिनिधियों से भी बात की.

इनमें से एक बिहार के बेगूसराय की डिप्टी मेयर भी मौजूद थीं. इस फोटो के लिए बकायदा लाइन लगी हुई थी. इन नेताओं ने बताया कि वो ये फोटो लेकर अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कम से कम ये भरोसा दिला पाएंगे कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात हुई और पीएम की नजर पूरे देश पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.