बीजापुर: शुक्रवार को बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला पर जानलेवा हमला किया. जिसमें उनकी मौत हो गई. नक्सलियों ने तोयनार में रात 9 बजे तिरुपति कटला पर चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर दिया. नक्सलियों के इस हमले में तिरुपति कटला की मौत हो गई. शनिवार को दोपहर दो बजे बीजापुर मुक्तिधाम में तिरुपति कटला का अंतिम संस्कार किया गया.
तिरुपति कटला को दी गई अंतिम विदाई: बीजेपी नेता तिरुपति कटला की अंतिम विदाई कई राजनेता शामिल हुए. सभी ने नम आंखों से तिरुपति कटला को अंतिम विदाई दी. बीजेपी के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेता उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. दोपहर दो बजे बीजापुर मुक्तिधाम में तिरुपति कटला का अंतिम संस्कार किया गया.
मंत्री केदार कश्यप ने तिरुपति कटला के परिवालों से की मुलाकात: बीजापुर में मंत्री केदार कश्यप ने बीजेपी नेता तिरुपति कतला के परिवार वालों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
"हमने बहुत ही अनमोल मित्र और परिवार का सदस्य खोया है. परिवार के लोगों ने बताया कि उनके ऊपर हमले के बाद लाल सलाम और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए गए.यह टारगेट किलिंग है और बीते दो तीन साल से टारगेट किलिंग कर बीजेपी के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. यह राजनीतिक हत्या है और इसे नक्सली रूप देने की कोशिश की जा रही है. हम इस केस में एनआईए की जांच करवाने की मांग सरकार से मिलकर करेंगे. हमारा एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिला अध्यक्ष से मुलाकात करेगा. कांग्रेस नेताओं का नक्सलियों के संगम सदस्य से जो मित्रता हो रही है वह समझ में आ रहा है. हम इस केस में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है": महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तिरुपति कतला को दी श्रद्धांजलि: बीजेपी नेता तिरुपति कतला को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इसे नक्ललियों की कायरना हरकत करार दिया है.
"ये कायरना हरकत है. इससे पहले भी बीजापुर में हत्या हुई है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है. सामने चुनाव है और नक्सलियों पर कार्रवाई हो रही है, जिससे नक्सली लोगों में डर पैदा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. नक्सली ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं कि बीजेपी के कार्यकर्ता अंदरुनी इलाकों तक न पहंच पाए. यह बिल्कुल गलत है. विष्णुदेव साय की सरकार में बस्तर के कोने कोने तक विकास की गंगा जरूर पहुंचेगी और इस तरह की सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
आने वाले दिनों में बस्तर में होगी शांति: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में बस्तर में शांति होगी. नक्सलियों के लिए इस तरह की घटनाएं आसान है लेकिन इनको रोकना है. सुकमा में काम बढ़ा है तो यह बीजापुर की घटना सामने आ गई है. बस्तर के लोग विकास चाहते हैं, इसलिए इस तरह की घटनाओं को रोकना है. बस्तर के लोगों ने सीएम से मांग की है उनके इलाके में अस्पताल खोले जाए, आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएं. हमारे खेत में पानी पहुंचाने का काम किया जाए और विकास का काम किया जाना चाहिए. सीएम विष्णुदेव साय ने भी बस्तर के लोगों को विकास का आश्वासन दिया है.