गोड्डाः बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस चांद सितारे लाने का वादा करती है, वो जानती है कि सरकार में उसे आना नहीं है. राजद को लेकर कहा कि उसने सन ऑफ मल्लाह को गले लगाया और अल्लाह के बंदे को छोड़ दिया तो हेमंत सोरेन को बोला दाढ़ी बढ़ाने से नहीं मिलेगी सहानुभूति.
गोड्डा पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गोड्डा मे कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने वाली नहीं है. इसलिए कुछ भी वादा कर रही है और कह रही है कि चांद सितारे लाकर देगी. वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए बोला कि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों के बीच भी जा रहे हैं और भाजपा से जुड़ने की अपील कर रहे हैं. साथी ही धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक को आरक्षण में कोटा तय करना गलत है.
वहीं हेमंत सोरेन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दाढ़ी बढ़ा लेने से कुछ नहीं होगा, उनको लोगों की साहनुभूति नहीं मिलेगी. वो कोई आजादी की लड़ाई नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए हैं. भोली भाली झारखंड की जनता को बेवकूफ न बनाएं. गौरतलब है कि जेल मे हेमंत सोरेन ने दाढ़ी बढ़ा ली है. अपने आपको गुरुजी के लुक में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
शहनवाज हुसैन ने बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें सिर्फ एक नई सीट जितनी है और इस बार 40 में 40 जीतना है. राजद का खाता नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार मे माय बाप की राजनीति हो रही है. एक तरफ मीसा और रागिनी बहन को टिकट दिया जा रहा दो दूसरी तरफ शहाबुद्दीन की बेवा को टिकट नहीं दिया.
वहीं उन्होंने कहा कि राजद ने सन ऑफ मल्लाह मुकेश शहनी को गले लगाया और दूसरी ओर अल्लाह के लोगों को छोड़ दिया. अब साथ में मछली खाते ट्रेन की फोटो डालते हैं. हम हवाई जहाज के मंत्री रहे कोई फोटो आज तक नहीं डाला. शाहनवाज हुसैन ने मोदी जी के कार्यों की बड़ाई करते हुए लोगों से उनका साथ देने की अपील की.
ये भी पढ़ें
राजमहल के चुनावी चक्रव्यूह में फंसे विजय हांसदा, जानिए तीसरी विजय में कौन से हैं तीन रोड़े
चुनाव आते ही मुसलमान दिखने लगते हैं भाजपाइयों को बांग्लादेशी घुसपैठी: सुप्रियो भट्टाचार्य