नई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उन्हे सम्मान दिया है इससे क्यों लोगों को दर्द हो रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने उनके संघर्ष को पहचानना. शाहनवाज ने सवाल किया कि अगर सम्मान देना था तो पहले की सरकारों ने क्यों नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जननायक थे, गरीबों के मसीहा थे और विपक्षी पार्टियों को इसमें भी चुनाव ही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ये केंद्र की मोदी सरकार है और उनकी प्रतिभा को पहचानकर ही किसी को इस सरकार द्वारा सम्मान दिया जाता है. क्योंकि मोदी जी भी एक चायवाले के बेटे थे और उस पर भी विपक्षियों को बहुत गुरेज था कि एक गरीब का बेटा कैसे पीएम बन सकता है.
इंडी गठबंधन और ममता बनर्जी की घोषणा जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि एक था इंडिया गठबंधन जो कभी बना था. ये तो किटी पार्टी थी, लिट्टी-चोखा, बटाटा-बड़ा और छोले-भटूरे खाए गए और ये गठबंधन खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि इनका न को कोई विचार और न ही कोई रणनीति है, चाहे ये कितने भी दावे कर लें. भाजपा नेता हुसैन ने दावा किया कि 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनने वाली है.
ये भी पढ़ें - कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा