ETV Bharat / bharat

केरल: भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को 'भारत की माता' कहा - Suresh Gopi

केरल के पहले भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को 'भारत की माता' कहा. इससे पहले मोदी सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने की खबर सामने आई. हालांकि उन्होंने इसका खंडन किया था.

BJP's first Kerala MP Suresh Gopi
Etv Bharat भाजपा सांसद सुरेश गोपी (ANI)
author img

By ANI

Published : Jun 16, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 7:22 PM IST

त्रिशूर: केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले सांसद सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'भारत की माता' और दिवंगत कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को 'साहसी प्रशासक' कहा. सुरेश गोपी को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री तथा पर्यटन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.

सुरेश गोपी ने हाल ही में त्रिशूर में करुणाकरण के स्मारक 'मुरली मंदिरम' का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की. उन्होंने माकपा के वरिष्ठ नेताओं ई.के. नयनार और के. करुणाकरण को अपना 'राजनीतिक गुरु' बताया. उल्लेखनीय है कि सुरेश गोपी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र में के. करुणाकरण के बेटे के. मुरलीधरन को हराया था.

पत्रकारों से बात करते हुए सुरेश गोपी ने कहा, 'नेता करुणाकरण और उनकी पत्नी, जिन्हें मैं प्यार से 'अम्मा' कहता हूं, मैं उन्हें विदा करने नहीं आ सका. ठीक वैसे ही जैसे हम इंदिरा गांधी को भारत की मां के रूप में देखते हैं. मैं अपने पूर्ववर्ती नेताओं का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन मेरी पीढ़ी में नेता करुणाकरण एक साहसी नेता थे, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं.'

गोपी ने कहा, 'इसलिए जाहिर है कि मुझे उस पार्टी से लगाव होगा जिससे वह जुड़े हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य पार्टी नेताओं के प्रति उनकी प्रशंसा को उनके 'राजनीतिक विचार' नहीं माना जा सकता और वे अपनी मौजूदा पार्टी के प्रति 'अपरिवर्तित और वफादार' हैं. एक भारतीय के रूप में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो देश के लिए खड़ा होता है, एक भारतीय के रूप में मेरी राजनीति बहुत स्पष्ट है. इसे तोड़ा नहीं जाना चाहिए लेकिन लोगों के लिए मेरे मन में जो सम्मान है, वह मेरे दिल से आता है. आपको इसे कोई राजनीतिक स्वाद देने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सरकार के तहत केंद्रीय मंत्री के रूप में के करुणाकरण ने केरल के लिए सबसे अच्छा प्रशासनिक लाभ प्राप्त किया, उन्होंने कहा कि केवल भाजपा के ओ राजगोपाल ही उनके करीब आ सकते हैं. अभिनेता से राजनेता बने ये शख्स त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद केरल से लोकसभा के पहले सांसद बन गए हैं.

उन्होंने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार वी.एस. सुनील कुमार को 74,686 मतों के अंतर से हराया. गोपी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार सुबह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ पर्यटन मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला.

ये भी पढ़ें- मंत्री पद नहीं छोड़ेंगे सुरेश गोपी, कहा- 'हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध' - Suresh Gopi

त्रिशूर: केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले सांसद सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'भारत की माता' और दिवंगत कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को 'साहसी प्रशासक' कहा. सुरेश गोपी को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री तथा पर्यटन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.

सुरेश गोपी ने हाल ही में त्रिशूर में करुणाकरण के स्मारक 'मुरली मंदिरम' का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की. उन्होंने माकपा के वरिष्ठ नेताओं ई.के. नयनार और के. करुणाकरण को अपना 'राजनीतिक गुरु' बताया. उल्लेखनीय है कि सुरेश गोपी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र में के. करुणाकरण के बेटे के. मुरलीधरन को हराया था.

पत्रकारों से बात करते हुए सुरेश गोपी ने कहा, 'नेता करुणाकरण और उनकी पत्नी, जिन्हें मैं प्यार से 'अम्मा' कहता हूं, मैं उन्हें विदा करने नहीं आ सका. ठीक वैसे ही जैसे हम इंदिरा गांधी को भारत की मां के रूप में देखते हैं. मैं अपने पूर्ववर्ती नेताओं का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन मेरी पीढ़ी में नेता करुणाकरण एक साहसी नेता थे, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं.'

गोपी ने कहा, 'इसलिए जाहिर है कि मुझे उस पार्टी से लगाव होगा जिससे वह जुड़े हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य पार्टी नेताओं के प्रति उनकी प्रशंसा को उनके 'राजनीतिक विचार' नहीं माना जा सकता और वे अपनी मौजूदा पार्टी के प्रति 'अपरिवर्तित और वफादार' हैं. एक भारतीय के रूप में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो देश के लिए खड़ा होता है, एक भारतीय के रूप में मेरी राजनीति बहुत स्पष्ट है. इसे तोड़ा नहीं जाना चाहिए लेकिन लोगों के लिए मेरे मन में जो सम्मान है, वह मेरे दिल से आता है. आपको इसे कोई राजनीतिक स्वाद देने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सरकार के तहत केंद्रीय मंत्री के रूप में के करुणाकरण ने केरल के लिए सबसे अच्छा प्रशासनिक लाभ प्राप्त किया, उन्होंने कहा कि केवल भाजपा के ओ राजगोपाल ही उनके करीब आ सकते हैं. अभिनेता से राजनेता बने ये शख्स त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद केरल से लोकसभा के पहले सांसद बन गए हैं.

उन्होंने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार वी.एस. सुनील कुमार को 74,686 मतों के अंतर से हराया. गोपी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार सुबह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ पर्यटन मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला.

ये भी पढ़ें- मंत्री पद नहीं छोड़ेंगे सुरेश गोपी, कहा- 'हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध' - Suresh Gopi
Last Updated : Jun 16, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.