कवर्धा : कवर्धा की सभा में एमपी के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. मोहन यादव ने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार में सेना के जवानों के सिर काटकर फुटबाल खेले जाते थे.लेकिन जब केंद्र में मोदी जी की सरकार आई तो पाकिस्तान को पता चला कि किससे पाला पड़ा है. एक नहीं दो-दो बार घुसकर पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम मोदी जी ने किया है. पहले जमीन के रास्ते और फिर एयर स्ट्राइक कर दुश्मनों के घर पर बम गिराए गए.
गौवंशियों को हाथ लगाने वालों को चेतावनी : इस दौरान एमपी के सीएम मोहन यादव ने गौहत्या करने वाले और गौवंशियों की हत्या करने वालों को चेतावनी दी है. मोहन यादव ने कहा कि जिन लोगों ने गौहत्या का साथ देने वालों के सिर पर हाथ रखा उन सभी के बारे में जानकारी लोगों को हैं.क्योंकि उनका चुनाव चिन्ह ही हाथ है.इसलिए अबकी बार हाथ को सबक सिखाना है.एक बार फिर केंद्र में मोदी की सरकार लानी है.एक बार फिर देश में कमल खिलाना है.
''बीजेपी के विष्णु, मोहन और भजन एक बार फिर कमाल करेंगे . दाढ़ी वाले बाबा ने गजब का चुनाव किया है. अब विपक्ष मिलकर कहां जाएंगे. कांग्रेस ने 5 साल छत्तीसगढ़ को खराब किया.कांग्रेस ने चावल, कोयला, गोबर, रेत और लोगों का ईमान तक खा गई.'' मोहन यादव, सीएम एमपी
फिर से बनेगी मोदी सरकार : इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का काम किया. विष्णुदेव साय ने कहा कि बघेल सरकार में सिर्फ घोटाला हुआ है. बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय के समर्थन मांगने कवर्धा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया.लेकिन जनता की मौजूदगी ने ये साफ कर दिया है कि आने वाले समय में एक बार फिर मोदी सरकार केंद्र में आएगी.
CM विष्णुदेव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को फिर से एक बार विजय बनाना है और कांग्रेस को सबक सिखाना है. कबीरधाम कबीर महराज की धरती में पिछले पांच साल में क्या-क्या नहीं हुआ. यहां के पूर्व विधायक मोहम्मद के संरक्षण में बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. हिन्दुओं का अपमान हुआ. गौसेवक साधराम की हत्या हुई. छत्तीसगढ़ को पांच साल तक कांग्रेस लूट कर बराबर कर दी.
''कांग्रेस ने 36 वादे किए लेकिन एक भी पूरा नहीं की. जनता ठगा गोबर घोटाला ,बालू घोटाला, कोयला घोटाला किया और भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजे. ऐसे लोगों को मजा चखाना है. राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी जिस पर एफआईआर दर्ज हुआ है ,कोई जनहित कार्य के लिए नहीं बल्कि हमारी माता, बहन ,बेटियों को सट्टा खेलाता था ऐसे प्रत्याशी को राजनांदगांव लोकसभा की जनता सबको सबक सिखाना है.'' विष्णुदेव साय, सीएम छग
डिप्टी सीएम ने भी मांगे वोट : इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि एमपी के सीएम मोहन यादव महाकाल की धरती से आए हैं.हम सभी भोरमदेव वाले हैं.एमपी और छत्तीसगढ़ भाई-भाई हैं.मोहन यादव ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चिकन सेंटर बंद करवाएं, लाउडस्पीकर बंद करवाएं.
'' राजनांदगांव में दो सांसद प्रत्याशी हैं. एक जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ेंगे और एक प्रधानमंत्री को ताज पहनाएंगे. तो आप जानो किसको सांसद बनाना है. सिर फोड़ने वाले को या ताज पहनने वाले को. मोदी जी ने 370 हटवाया, तीन तलाक हटवाया, रामलला का मंदिर बनवाया, दो बार के कार्यकाल में बड़े-बड़े काम किए.अब आगे प्रधानमंत्री बनते हैं तो और भी बड़ा काम करेगें. यह भी देखना है इसलिए बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को प्रचंड बहुमत से विजय बनाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.'' - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
आपको बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट दूसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सामने बीजेपी की संतोष पाण्डेय मैदान में हैं. मौजूदा समय में चरणदास महंत के बयान को लेकर बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में माहौल बना रही है. साथ ही साथ प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को जीताने की अपील बीजेपी नेताओं ने की है.