कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें बहरामपुर, बर्धमान पूर्व, आसनसोल, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान-दुर्गापुर, बोलपुर और बीरभूम शामिल हैं. मतदान के बीच जहां कुछ जगहों पर टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं सामने आई हैं, वहीं, बर्धमान में दो धुर-विरोधी दलों के उम्मीदवारों के गले मिलने की तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया है.
दरअसल, मतदान के बीच बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष और टीएमसी प्रत्याशी कीर्ति आजाद चुनाव का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान बर्धमान में एक मतदान केंद्र पर दोनों का आमना-सामना हो गया. फिर जो हुआ उसे देख वहां मौजूद लोग थोड़े समय के हैरान रह गए. दोनों नेताओं ने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगा लिया. यह घटना भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती को दर्शाती है. दोनों नेताओं की सोशल मीडिया में खूब चर्चा भी हो रही है.
भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
इससे पहले, दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई थी. भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर एक मतदान केंद्र के बाहर अपने स्टाल में तोड़फोड़ का आरोप लगाया था. वहीं टीएमसी का कहना था कि बीजेपी के लोग केंद्रीय बलों के साथ पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. जब लोगों ने विरोध किया तो केंद्रीय बलों ने उन्हें धमकाया.
10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है. विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल टीएमसी पश्चिम बंगाल में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है और राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. कांग्रेस और लेफ्ट मोर्चा गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. लेफ्ट पार्टियों ने 30 सीटों पर और कांग्रेस ने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, दुर्गापुर में भिड़े टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ता