जयपुर : राज्य के दलित डिप्टी सीएम को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल हमलावर है. इन दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डिप्टी सीएम पर हमला बोला. साथ ही आरोप लगाया गया कि डिप्टी सीएम दिल्ली की एक होटल में रशियन के साथ पकड़े गए. सबसे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वाकया का जिक्र करते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम पर आरोप लगाए. उनके इस आरोप के बाद चर्चाओं का बाजार एकदम से गर्म हो गया.
वहीं, कांग्रेस के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने एक कदम आगे जाकर एक्स पर लिखा कि भाजपा का उपमुख्यमंत्री दिल्ली के पांच सितारा होटल में रशियन के साथ पकड़ा गया. अब मामला रफा-दफा करने का प्रयास जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के इस ट्वीट के बाद भाजपा डिप्टी सीएम के बचाव में उतर आई है.
BJP
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 3, 2024
⬇️
Rajasthan
⬇️
Delhi
⬇️
Le Meridien Hotel
⬇️
Russia
😳😲😳
इसे भी पढ़ें - राठौड़ का पलटवार, कहा- कांग्रेस की दुर्गति संभालने के बजाए डोटासरा दूसरों के यहां ताक-झांक कर रहे - Madan Rathore on Dotasra
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया के जरिए लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया. साथ ही एक्स पर लिखा कि एक दलित उपमुख्यमंत्री के प्रति इन लोगों में कितना जहर भरा पड़ा है. ये झूठी मनगढ़ंत कहानियां गढ़ते रहते हैं. कांग्रेसी और उनके चमचे अपने मकसद में सफल नहीं होंगे. भारद्वाज ने ये ट्वीट राष्ट्रीय जनता दल को जवाब देते हुए लिखा. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि भाजपा का उपमुख्यमंत्री दिल्ली के पांच सितारा होटल में रशियन के साथ पकड़ा गया. मामला रफा-दफा करने का प्रयास जारी!
बीजेपी का उपमुख्यमंत्री दिल्ली के पाँच सितारा होटल में रशियन के साथ पकड़ा गया।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 4, 2024
मामला रफ़ा-दफ़ा करने का प्रयास जारी!
इसे भी पढ़ें - अब डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी भाजपा, कांग्रेस के आरोपों को बताया झूठा, RJD को भी लताड़ा - BJP Attack On Congress
सुप्रिया ने उठाया था सवाल : बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ऐसा लिखा, जिसके बाद से ही सियासी हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक में सनसनी मची हुई है. सुप्रिया ने अपने एक्स पर लिखा कि बीजेपी, राजस्थान, दिल्ली, होटल और रशिया. अब वह इन शब्दों को जोड़कर क्या कहना चाहती हैं, इसको लेकर अलग-अलग सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है और इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
एक दलित उप-मुख्यमंत्री के प्रति कितना ज़हर भरा पड़ा है इन लोगों में
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) October 4, 2024
झूठी मनगढ़त कहानियाँ गढ़ते रहते हैं । कांग्रेसी और उनके चमचे अपने मक़सद में सफल नहीं होंगे https://t.co/LVYilZniks
सोशल मीडिया पर चर्चा : बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक नेता के साथ रशियन की रासलीला की चर्चा रही. वे नेता सत्ताधारी पार्टी से बताए जा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से वे नेता लगातार खबरों की सुर्खियों में रहे. नेताजी की यह रासलीला की खबरें राजस्थान से लेकर अब दिल्ली की सियासी गलियारों तक में चर्चा के केंद्र है.
इसे भी पढ़ें - डिप्टी सीएम बैरवा का विवादों से नाता, जानिए एक के बाद एक क्या लगे आरोप - Bairwa Controversy