बेंगलुरु: विधायक सुरेश कुमार, राज्य भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अश्वथ नारायण और प्रवक्ता एस.प्रकाश सहित एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश हेगड़े के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है.
यह शिकायत सिद्धारमैया के उस बयान के मद्देनजर की गई जिसमें उन्होंने कहा था कि 'बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपये का लालच दिया था.' वहीं, जय प्रकाश हेगड़े के खिलाफ कोटा श्रीनिवास पुजारी के हिंदी और अंग्रेजी भाषा कौशल को लेकर दिए बयान पर शिकायत दर्ज की गई. बीजेपी ने दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विधायक एस.सुरेश कुमार ने कहा कि 'उडुपी-चिक्कमगलुरु निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार ने हमारी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ बदनामी फैलाई है कि उन्हें हिंदी और अंग्रेजी नहीं आती, इसलिए उन्हें वोट नहीं देना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि 'हमने आयोग से इस बयान पर गंभीरता से विचार कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. जयप्रकाश हेगड़े ने ऐसा बयान देकर लोगों के मन में उनके प्रति जो सम्मान था, उसे कम कर दिया है.'
उन्होंने कहा कि 'सिद्धारमैया ने झूठा आरोप लगाया है कि ऑपरेशन लोटस चल रहा है. उन्होंने बेबुनियाद झूठ बोला है कि बीजेपी उनके विधायकों को 50 करोड़ रुपये का लालच दे रही है. हमने उनके बयान पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.'
उन्होंने कहा कि सूखा राहत की मांग वाली रिट याचिका पर कहा, 'यह एक और चुनावी खेल है. चुनाव की घोषणा हो गई है. इस तरह कांग्रेस पार्टी बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई है. यह उनकी हताशा को दर्शाता है.'