ETV Bharat / bharat

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले केशव प्रसाद मौर्य, यूपी में सियासी हलचल तेज! - JP Nadda KP Maurya Meeting - JP NADDA KP MAURYA MEETING

JP Nadda Keshav Prasad Maurya meeting: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर भी चर्चा हुई.

BJP Chief JP Nadda Keshav Prasad Maurya meeting in Delhi
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा - यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (File Photo - ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद भाजपा आलाकमान उत्तर प्रदेश पर फोकस के साथ संगठन के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले केशव प्रसाद मौर्य (ETV Bharat)

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय को लेकर भी चर्चा हुई. भाजपा सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में भाजपा आलाकमान यूपी के अन्य नेताओं के साथ भी बैठक कर सकता है.

बीते 14 जुलाई को भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लखनऊ में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता की. लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली कार्यकारिणी बैठक थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बंद कमरे में हुई बैठक में पार्टी विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के सामने अपने विचार रखे थे.

सरकार या संगठन हो सकते हैं बड़े बदलाव
कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार या संगठन बड़े बदलाव कर सकती है. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दो दिन बाद ही केशव मौर्य का पार्टी आलाकमान से मिलने जाना राज्य की राजनीति को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं का पक्ष लेते हुए कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है.

यह भी पढ़ें- आतंकी हमलों और बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर, भाजपा का पलटवार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद भाजपा आलाकमान उत्तर प्रदेश पर फोकस के साथ संगठन के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले केशव प्रसाद मौर्य (ETV Bharat)

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय को लेकर भी चर्चा हुई. भाजपा सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में भाजपा आलाकमान यूपी के अन्य नेताओं के साथ भी बैठक कर सकता है.

बीते 14 जुलाई को भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लखनऊ में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता की. लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद यह पहली कार्यकारिणी बैठक थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बंद कमरे में हुई बैठक में पार्टी विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के सामने अपने विचार रखे थे.

सरकार या संगठन हो सकते हैं बड़े बदलाव
कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार या संगठन बड़े बदलाव कर सकती है. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दो दिन बाद ही केशव मौर्य का पार्टी आलाकमान से मिलने जाना राज्य की राजनीति को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं का पक्ष लेते हुए कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है.

यह भी पढ़ें- आतंकी हमलों और बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर, भाजपा का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.