ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद, मंगलवार को करनाल के घरौंडा में करेंगे पब्लिक रैली - JP Nadda Campaign in Karnal

Bjp Chief JP Nadda Election Campaign in Karnal : बीजेपी चीफ जेपी नड्डा मंगलवार को हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए आ रहे हैं. करनाल के घरौंडा में बीजेपी की जनसभा होगी. इस दौरान बीजेपी के करनाल लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे.

Bjp Chief JP Nadda Election Campaign in Karnal gharaunda Haryana Loksabha Elections 2024 Nayab Singh Saini Manohar lal khattar
जेपी नड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 6:42 PM IST

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. हरियाणा में बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 10 सीटों पर कब्जा किया था. पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में भी अपने पिछले परफॉर्मेंस को बरकरार रखना चाहती है और सभी 10 सीटें जीतना चाहती है. बीजेपी ऐसे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार से हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने वाले हैं.

करनाल के घरौंडा से शंखनाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे के बाद बीजेपी ने हरियाणा में मिशन '10' को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है और ऐसे में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए मंगलवार को आने वाले हैं. बीजेपी की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को हरियाणा के करनाल के घरौंडा से बीजेपी हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ करने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी शुरुआत करने के लिए मंगलवार को करनाल आने वाले हैं.

करनाल से चुनाव लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर : मंगलवार को जब बीजेपी चीफ जेपी नड्डा हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रचार का आगाज़ करने के लिए करनाल आएंगे तो वहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा करनाल के घरौंडा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. मनोहर लाल खट्टर पहले ही करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे चुके हैं और लोकसभा चुनाव के साथ करनाल में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. हरियाणा में बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 10 सीटों पर कब्जा किया था. पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में भी अपने पिछले परफॉर्मेंस को बरकरार रखना चाहती है और सभी 10 सीटें जीतना चाहती है. बीजेपी ऐसे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है और ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार से हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने वाले हैं.

करनाल के घरौंडा से शंखनाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे के बाद बीजेपी ने हरियाणा में मिशन '10' को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है और ऐसे में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए मंगलवार को आने वाले हैं. बीजेपी की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को हरियाणा के करनाल के घरौंडा से बीजेपी हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ करने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी शुरुआत करने के लिए मंगलवार को करनाल आने वाले हैं.

करनाल से चुनाव लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर : मंगलवार को जब बीजेपी चीफ जेपी नड्डा हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रचार का आगाज़ करने के लिए करनाल आएंगे तो वहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा करनाल के घरौंडा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. मनोहर लाल खट्टर पहले ही करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे चुके हैं और लोकसभा चुनाव के साथ करनाल में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.