ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा CEC की बैठक, सोमवार को जारी हो सकती है पहली सूची - BJP CECommittee meeting

Bjp Central Election Committee Meeting, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया. पार्टी की पहली सूची सोमवार को जारी हो सकती है.

BJP CEC meeting regarding Jammu Kashmir and Haryana assembly elections
जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा CEC की बैठक (file photo- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2024, 8:33 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा के मद्देनजर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक 29 अगस्त को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक होगी. बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के लगभग 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. वहीं जम्मू क्षेत्र की 43 में से अधिकतर सीटों पर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. इसको लेकर सोमवार को पार्टी पहली सूची जारी कर सकती है. इस सूची में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. आज की बैठक में कुछ पुराने सिटिंग विधायकों के टिकट भी कटे हैं. इनमें वो विधायक है जिनकी सीटें परिसीमन के बाद या तो खत्म हो गई हैं या बदल गई हैं.

समिति की बैठक के बाद पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह की भी बैठक खत्म हो गई. इसमें जम्मू-कश्मीर की चुनावी रणनीति और राज्य में पीएम की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की कश्मीर में एक से दो रैली तथा जम्मू में 8 से 10 रैलियां होंगी.सीईसी बैठक में डॉ. जितेंद्र सिंह, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, सर्वानंद सोनोवाल ने भी भाग लिया. बैठक में जम्मू कश्मीर विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. बता दें कि जम्मू कश्मीर की कुल 90 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होंगे. राज्य में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य में 47 सीटें जहां कश्मीर में हैं, वहीं 43 सीटें जम्मू में हैं. वहीं जम्मू डिवीजन में सीटों के बढ़ जाने से भाजपा को यहां से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है.

आप-डीपीएपी ने जारी की पहली सूची
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 7 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इससे पूर्व रविवार को गुलाब नबी आजाद की डीपीएपी ने भी 13 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी.

ये भी पढ़ें- गठबंधन के बाद NC-कांग्रेस में बगावत, सीट बंटवारे को लेकर कलह से उम्मीदवारों की घोषणा में देरी

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा के मद्देनजर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

सूत्रों के मुताबिक 29 अगस्त को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक होगी. बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के लगभग 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. वहीं जम्मू क्षेत्र की 43 में से अधिकतर सीटों पर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. इसको लेकर सोमवार को पार्टी पहली सूची जारी कर सकती है. इस सूची में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. आज की बैठक में कुछ पुराने सिटिंग विधायकों के टिकट भी कटे हैं. इनमें वो विधायक है जिनकी सीटें परिसीमन के बाद या तो खत्म हो गई हैं या बदल गई हैं.

समिति की बैठक के बाद पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह की भी बैठक खत्म हो गई. इसमें जम्मू-कश्मीर की चुनावी रणनीति और राज्य में पीएम की संभावित रैलियों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की कश्मीर में एक से दो रैली तथा जम्मू में 8 से 10 रैलियां होंगी.सीईसी बैठक में डॉ. जितेंद्र सिंह, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, सर्वानंद सोनोवाल ने भी भाग लिया. बैठक में जम्मू कश्मीर विधानसभा के प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. बता दें कि जम्मू कश्मीर की कुल 90 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होंगे. राज्य में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य में 47 सीटें जहां कश्मीर में हैं, वहीं 43 सीटें जम्मू में हैं. वहीं जम्मू डिवीजन में सीटों के बढ़ जाने से भाजपा को यहां से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है.

आप-डीपीएपी ने जारी की पहली सूची
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 7 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इससे पूर्व रविवार को गुलाब नबी आजाद की डीपीएपी ने भी 13 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी.

ये भी पढ़ें- गठबंधन के बाद NC-कांग्रेस में बगावत, सीट बंटवारे को लेकर कलह से उम्मीदवारों की घोषणा में देरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.