नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा के मद्देनजर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा भाजपा के कई नेता शामिल हुए.
सूत्रों के मुताबिक 29 अगस्त को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक होगी. बताया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के लगभग 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. वहीं जम्मू क्षेत्र की 43 में से अधिकतर सीटों पर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. इसको लेकर सोमवार को पार्टी पहली सूची जारी कर सकती है. इस सूची में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा. आज की बैठक में कुछ पुराने सिटिंग विधायकों के टिकट भी कटे हैं. इनमें वो विधायक है जिनकी सीटें परिसीमन के बाद या तो खत्म हो गई हैं या बदल गई हैं.
#WATCH | Delhi: BJP Central Election Committee meeting underway at the party headquarters, ahead of J&K assembly polls. pic.twitter.com/YCN9D2QmRb
— ANI (@ANI) August 25, 2024
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves from the party headquarters after attending BJP Central Election Committee meeting held ahead of J&K assembly polls. pic.twitter.com/SUX56p530K
— ANI (@ANI) August 25, 2024
आप-डीपीएपी ने जारी की पहली सूची
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 7 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इससे पूर्व रविवार को गुलाब नबी आजाद की डीपीएपी ने भी 13 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी.
ये भी पढ़ें- गठबंधन के बाद NC-कांग्रेस में बगावत, सीट बंटवारे को लेकर कलह से उम्मीदवारों की घोषणा में देरी