ETV Bharat / bharat

कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने किया नामांकन, बोले-पिता के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से मिलेगी ऐतिहासिक जीत - Lok Sabha Election 2024

Kaiserganj Lok Sabha Seat: करण भूषण सिंह ने नामांकन के बाद कहा, उन्होंने कहा कि भाजपा और पिता बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद मिला है. उनके मार्गदर्शन और पदचिह्नों पर चलकर एतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. कैसरगंज में कोई विरोधी नहीं है, सभी परिवार की तरह हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 4:54 PM IST

मीडिया से बात करते भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह. (Etv Bharat)

गोंडा: Kaiserganj Lok Sabha Seat: यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया. नामांकन के समय बड़े भाई विधायक प्रतीक भूषण सिंह, भाई सुमित भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, सोनू सिंह भी साथ में रहे.

सीडीओ एम अरुणमौली ने करण भूषण का नामांकन करवाया. कैसरगंज संसदीय सीट से नामांकन पर्चा भरने के बाद करण भूषण सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा और पिता बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद मिला है. उनके मार्गदर्शन और पदचिह्नों पर चलकर एतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. कैसरगंज में कोई विरोधी नहीं है, सभी परिवार की तरह हैं.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में करण भूषण सिंह की घोषणा के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहत की सास ली है. करण भूषण सिंह सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं. भले ही सांसद का विवाद के बाद टिकट कट गया लेकिन बेटे को टिकट मिलने के बाद राहत की सांस ली है.

बेटा करण भूषण सिंह अभी तक कुश्ती संघ में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे थे. अब पिता की विरासत वाली संसदीय सीट पर कैसरगंज प्रत्याशी घोषित हुए हैं. करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 में हुआ था. करण भूषण ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए करने के बाद एलएलबी की है.

वर्ष 2006 में हाईस्कूल और 2008 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. करण भूषण सिंह निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं. करण भूषण यूरोप ऑस्ट्रेलिया दुबई सिंगापुर और थाईलैंड की विदेश यात्रा भी कर चुके हैं. उनके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बृजभूषण शरण सिंह बोले- कैसरंगज से वह प्रबल दावेदार, 99.9 फीसद तक लड़ेंगे चुनाव

मीडिया से बात करते भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह. (Etv Bharat)

गोंडा: Kaiserganj Lok Sabha Seat: यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया. नामांकन के समय बड़े भाई विधायक प्रतीक भूषण सिंह, भाई सुमित भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, सोनू सिंह भी साथ में रहे.

सीडीओ एम अरुणमौली ने करण भूषण का नामांकन करवाया. कैसरगंज संसदीय सीट से नामांकन पर्चा भरने के बाद करण भूषण सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा और पिता बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद मिला है. उनके मार्गदर्शन और पदचिह्नों पर चलकर एतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. कैसरगंज में कोई विरोधी नहीं है, सभी परिवार की तरह हैं.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में करण भूषण सिंह की घोषणा के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहत की सास ली है. करण भूषण सिंह सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं. भले ही सांसद का विवाद के बाद टिकट कट गया लेकिन बेटे को टिकट मिलने के बाद राहत की सांस ली है.

बेटा करण भूषण सिंह अभी तक कुश्ती संघ में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे थे. अब पिता की विरासत वाली संसदीय सीट पर कैसरगंज प्रत्याशी घोषित हुए हैं. करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 में हुआ था. करण भूषण ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए करने के बाद एलएलबी की है.

वर्ष 2006 में हाईस्कूल और 2008 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. करण भूषण सिंह निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं. करण भूषण यूरोप ऑस्ट्रेलिया दुबई सिंगापुर और थाईलैंड की विदेश यात्रा भी कर चुके हैं. उनके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बृजभूषण शरण सिंह बोले- कैसरंगज से वह प्रबल दावेदार, 99.9 फीसद तक लड़ेंगे चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.