ETV Bharat / bharat

चुनावी मोड में बीजेपीः केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया झारखंड का चुनाव प्रभारी, हिमंता विश्व सरमा बने सह प्रभारी - Jharkhand Assembly Election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

BJP assembly election preparations. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी जबकि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा को सह प्रभारी बनाया गया है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
शिवराज सिंह चौहान और हिमंता विश्व सरमा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 2:34 PM IST

रांचीः भारतीय जनता चुनावी मोड में आ गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसके तहत इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है.

झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए भी प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव को बनाया है, जबकि सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है. वहीं हरियाणा का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया है, जबकि सह प्रभारी सांसद और पूर्व मुख्यमंक्षी बिप्लब कुमार देव को बनाया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को बनाय गया है. इस बाबत पार्टी ने पत्र जारी कर दिया है.

रांचीः भारतीय जनता चुनावी मोड में आ गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसके तहत इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है.

झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए भी प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव को बनाया है, जबकि सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है. वहीं हरियाणा का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया है, जबकि सह प्रभारी सांसद और पूर्व मुख्यमंक्षी बिप्लब कुमार देव को बनाया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को बनाय गया है. इस बाबत पार्टी ने पत्र जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि इन चारों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. फिलहाल दो राज्यों में बीजेपी की सरकार है. जबकि पिछले चुनाव में झारखंड में बीजेपी को हार मिली थी.

ये भी पढ़ेंः

कांग्रेस के बाद अब राजद की भी टेढ़ी नजर, महागठबंधन में 07 से अधिक विधानसभा सीट पर मानेगा आरजेडी! - Jharkhand Assembly seat sharing

मांडू और पोड़ैयाहाट, महागठबंधन में पैदा न कर दे खटास! जानें, क्या है सियासी समीकरण - Jharkhand Assembly Seats

विधानसभा चुनाव तैयारी में जुटा आयोग, वोटर की शिकायत दूर करने के लिए चलेगा अभियान - Jharkhand Assembly elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.