रांचीः भारतीय जनता चुनावी मोड में आ गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिसके तहत इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है.
झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लिए भी प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भुपेंद्र यादव को बनाया है, जबकि सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है. वहीं हरियाणा का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया है, जबकि सह प्रभारी सांसद और पूर्व मुख्यमंक्षी बिप्लब कुमार देव को बनाया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को बनाय गया है. इस बाबत पार्टी ने पत्र जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि इन चारों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. फिलहाल दो राज्यों में बीजेपी की सरकार है. जबकि पिछले चुनाव में झारखंड में बीजेपी को हार मिली थी.
ये भी पढ़ेंः