नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी की ओर से बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की 13वीं सूची जारी की गई. इससे पहले बीजेपी की 12वीं उम्मीदवारों की सूची में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदयनराजे को सतारा से मैदान में उतारा गया.
नारायण राणे महाराष्ट्र की राजनीति में दिग्गज नेता माने जाते हैं. जानकारी के अनुसार नारायण राणे ने राजनीति की शुरुआत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के साथ की थी. वर्ष 1999 में राज्य में शिवसेना की सरकार के दौरान वह मुख्यमंत्री बने. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए. राणे वर्ष 2016 में महाराष्ट्र विधानसभा परिषद के सदस्ट बने. फिर अगले साल उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी एक पार्टी भी बनाई. बाद में इसका बीजेपी में विलय कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज बारामती सीट से नामांकन दाखिल कर सकती हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर है. यहां से एनसीपी (शरद पवार ) गुट की उम्मीदवार सुप्रिया सुले भी उम्मीदवार हैं. सुनेत्रा पवार का मुकाबला सुप्रिया सुले से होगा. इन दोनों उम्मीदवारों को पारिवारिक संबंध है. महाराष्ट्र में 48 सीटों पर 5 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर सीट पर मतदान होंगे.