नई दिल्ली/चंडीगढ़ : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में 111 नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने अब तक 402 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसमें हरियाणा के 4 नाम भी शामिल है. बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया गया है. सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को यूपी के मेरठ से टिकट दिया गया है, जबकि पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया गया है. वहीं झारखंड के दुमका से सीता सोरेन को बीजेपी ने टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है और यहां से जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. वहीं सुल्तानपुर से मेनका गांधी को भी टिकट दिया गया है.
हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान : बीजेपी ने हरियाणा से बची हुई 4 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. हिसार से रणजीत चौटाला को टिकट मिला है, वहीं रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को टिकट दिया गया है. जबकि कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को टिकट दिया गया है. इसके अलावा सोनीपत से मोहन लाल बडोली को टिकट दिया गया है.
नवीन जिंदल को जानिए : नवीन जिंदल की बात करें तो वे देश के बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल हैं. वे जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. साथ ही उन्हें इंडियन स्टील एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना जा चुका है. वे ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं. नवीन जिंदल इससे पहले 2 बार कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. नवीन जिंदल उद्योगपति और नेता ओमप्रकाश जिंदल के बेटे हैं. ओम प्रकाश जिंदल हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं और 11वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं. नवील जिंदल ने बीजेपी की लिस्ट जारी होने से कुछ ही देर पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन की थी और पार्टी में आते ही उनके नाम का ऐलान कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार के तौर पर कर दिया गया. आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने सबसे पहले बताया था कि नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
अरविंद शर्मा को जानिए : भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद डॉ.अरविंद शर्मा पर बीजेपी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. डॉक्टर अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को लगभग 7000 वोटों से साल 2019 के चुनाव में मात दी थी. डॉ.अरविंद शर्मा ने अपना पहला लोकसभा चुनाव साल 1996 में सोनीपत लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा और जीतकर लोकसभा पहुंचे. साल 1998 में वे इस सीट से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने करनाल लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका. साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस की सीट पर यहां से चुनाव लड़ा और करीब डेढ़ लाख वोटों से जीत हासिल की. साल 2009 में उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और 50 हजार वोटों से जीत हासिल की. वहीं साल 2014 में बीजेपी के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चोपड़ा ने उन्हें करीब साढ़े तीन लाख वोटों से हराया. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कंगना रनौत ने जताई खुशी : बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी से टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है, आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है. मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं. मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूं"
23 मार्च को हुई थी बीजेपी की बैठक : लोकसभा के रण का बिगुल बज चुका है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. वहीं सारी पार्टियां देख-संभल तमाम समीकरणों का ख्याल रखते हुए अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है. 23 मार्च को नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी दिग्गज शामिल थे.
बीजेपी की पांचवीं लिस्ट : बीजेपी ने अब तक अपनी पांच लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 195 कैंडिडेट्स के नाम थे, जबकि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम थे, वहीं तीसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम, जबकि बीजेपी की चौथी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम मौजूद थे. वहीं अब पांचवीं लिस्ट में 111 नाम शामिल है. कुल मिलाकर बीजेपी ने अब तक 402 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की अगर बात करें तो बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
![Bjp 5th List for Loksabha Elections 2024 Update Bjp Loksabha Candidates jp Nadda Amit Shah PM Modi BJP CEC Haryana Candidates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-03-2024/21062193_haryana-election-schedule.jpg)
हरियाणा में 6 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार : बीजेपी हरियाणा के लिए 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर पहले ही लगा चुकी है. मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया गया है. वहीं गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे, जबकि अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया गया है. वहीं सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट काट दिया गया है और अशोक तंवर को टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने अभी तक हरियाणा के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
![Bjp 5th List for Loksabha Elections 2024 Update Bjp Loksabha Candidates jp Nadda Amit Shah PM Modi BJP CEC Haryana Candidates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-03-2024/21062193_bjp-5th-list-for-loksabha-elections-2024-bjp-loksabha-candidates-jp-nadda-amit-shah-pm-modi-bjp-cec-haryana-candidates.jpg)
हरियाणा में 25 मई को वोटिंग : देश में 7 चरणों में चुनाव के बीच हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव की बात करें तो इसके लिए गजट नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को आएगा, नामांकन भी 29 अप्रैल से शुरू होगा. नामांकन का अंतिम दिन 6 मई होगा. नामांकन की जांच 7 मई को होगी. 9 मई तक नामांकन की वापसी हो सकेगी. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग की जाएगी, जबकि मतगणना की तारीख 4 जून रहेगी.
![Bjp 5th List for Loksabha Elections 2024 Update Bjp Loksabha Candidates jp Nadda Amit Shah PM Modi BJP CEC Haryana Candidates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-03-2024/21062193_haryana-election-schedule_1.jpg)
ये भी पढ़ें : नवीन जिंदल BJP में शामिल, कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, कुरुक्षेत्र सीट से बनाया गया BJP उम्मीदवार
ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट विस्तार में बीजेपी की जबरदस्त सोशल इंजीनियरिंग, क्षेत्रीय और जातीय समीकरण से साधा लोकसभा चुनाव
ये भी पढ़ें : नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर जेजेपी में शामिल, अहीरवाल में बीजेपी के लिए बढ़ सकता है संकट, जानिए समीकरण