ETV Bharat / bharat

BJD को एक और बड़ा झटका! राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार का इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल - BJD MP SUJEET KUMAR Resigns - BJD MP SUJEET KUMAR RESIGNS

BJD MP Sujeet Kumar Joins BJP: बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सुजीत कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से बीजू जनता दल से निष्कासित कर दिया गया है. जिसके बाद सुजीत बीजेपी में शामिल हो गए.

BJD MP Sujeet Kumar resigns from Rajya Sabha
बीजद से राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार का इस्तीफा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2024, 4:40 PM IST

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (BJD) से राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. सुजीत कुमार के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को बीजद ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के तहत की गई है. पार्टी से निष्कासन के बाद सुजीत कुमार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद भर्तृहरि महताब की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

बता दें कि, ममता मोहंता के बाद बीजद के एक और सांसद सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उपराष्ट्रपति और उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सांसद कै तौर पर उनका इस्तीफा मंजूर किया था.

सुजीत कुमार ने बीजेडी से राज्यसभा सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यसभा सभापति को भेज दिया है. सुजीत कुमार 2020 से बीजेडी के टिकट पर राज्यसभा गए. उनका कार्यकाल करीब 2 साल और बचा है. हालांकि, उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. जब ममता मोहंती ने बीजेडी और राज्यसभा से इस्तीफा दिया तो सुजीत कुमार के भी इस्तीफा देने और पार्टी को लेकर चर्चा हुई. सुजीत कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति को सौंप दिया है. खबर सामने आने के बाद बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सुजीत को पार्टी से निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें: नवीन पटनायक को झटका! बीजेडी की ममता मोहंता ने राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (BJD) से राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. सुजीत कुमार के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को बीजद ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के तहत की गई है. पार्टी से निष्कासन के बाद सुजीत कुमार दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सांसद भर्तृहरि महताब की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

बता दें कि, ममता मोहंता के बाद बीजद के एक और सांसद सुजीत कुमार ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उपराष्ट्रपति और उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सांसद कै तौर पर उनका इस्तीफा मंजूर किया था.

सुजीत कुमार ने बीजेडी से राज्यसभा सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यसभा सभापति को भेज दिया है. सुजीत कुमार 2020 से बीजेडी के टिकट पर राज्यसभा गए. उनका कार्यकाल करीब 2 साल और बचा है. हालांकि, उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. जब ममता मोहंती ने बीजेडी और राज्यसभा से इस्तीफा दिया तो सुजीत कुमार के भी इस्तीफा देने और पार्टी को लेकर चर्चा हुई. सुजीत कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति को सौंप दिया है. खबर सामने आने के बाद बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सुजीत को पार्टी से निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें: नवीन पटनायक को झटका! बीजेडी की ममता मोहंता ने राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.