ETV Bharat / bharat

बीजापुर में पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, जिले में मचा हड़कंप, हॉस्टल वार्डन निलंबित

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 13, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 7:54 PM IST

Pota cabin Girl student gives birth to child : बीजापुर पोटाकेबिन की एक छात्रा ने बुधवार को एक बच्चे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं. कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से पोटा केबिन की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. Bijapur Pota cabin, Gangalur area

Potakabin student gives birth child
पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म
बीजापुर पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

बीजापुर: बीजापुर का पोटा केबिन इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. यहां कुछ दिनों पहले एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. अब एक 12वीं की छात्रा के गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने के मामले का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं. वहीं, इस पूरे मामले में अधीक्षिका का कहना है कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.वहीं, इस पूरे मामले में कांग्रेस ने जांच टीम का गठन किया है. मामले में अब कांग्रेस की जांच दल जांच कर जल्द ही समिति को रिपोर्ट सौंपेगी.

पोटाकेबिन की घटना से मचा हड़कंप: दरअसल ये पूरा मामला बीजापुर जिले के गंगलूर क्षेत्र का है. यहां पोटाकेबिन में 12वीं की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है. हालांकि ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. बच्ची के परिजन अस्पताल में मौजूद थे. इस मामले में पोटाकेबिन की अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

हॉस्टल वार्डन ने क्या कहा: इस मामले में पोटाकेबिन की अधिक्षिका का कहना है कि, "पोटाकेबिन में कोई पुरुष नहीं आता. इसकी अनुमति ही नहीं है. लड़की का पहले से ही एक लड़के से प्रेम संबंध था. उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी है. वो ज्यादातर छुट्टियों में ही घर जाया करती थी. हमें बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी. बीती रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद ये सब हुआ. इसमें बच्ची के परिजनों की सहमति है."

"दोनों परिवार के परिजन अस्पताल में बैठे हैं. छात्रा और उसके प्रेमी के परिजनों की सहमति है. प्रेम प्रसंग का मामला है".-बी आर बघेल,जिला शिक्षा अधिकारी

अधीक्षिका पर कलेक्टर ने लिया एक्शन : फिलहाल छात्रा और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित है. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इस केस को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने पोटाकेबिन की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur: महिला से दुष्कर्म के आरोप में जनसंपर्क विभाग का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार
बीजापुर के पोटा केबिन में भीषण आग, 4 साल की बच्ची की मौत, 300 छात्राओं का रेस्क्यू
बीजापुर पोटाकेबिन अग्निकांड की जांच के लिए पहुंची कांग्रेस टीम, कहा-जल्द कमेटी को सौंपेंगे रिपोर्ट

बीजापुर पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

बीजापुर: बीजापुर का पोटा केबिन इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. यहां कुछ दिनों पहले एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. अब एक 12वीं की छात्रा के गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने के मामले का खुलासा हुआ है. इसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं. वहीं, इस पूरे मामले में अधीक्षिका का कहना है कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.वहीं, इस पूरे मामले में कांग्रेस ने जांच टीम का गठन किया है. मामले में अब कांग्रेस की जांच दल जांच कर जल्द ही समिति को रिपोर्ट सौंपेगी.

पोटाकेबिन की घटना से मचा हड़कंप: दरअसल ये पूरा मामला बीजापुर जिले के गंगलूर क्षेत्र का है. यहां पोटाकेबिन में 12वीं की छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है. हालांकि ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. बच्ची के परिजन अस्पताल में मौजूद थे. इस मामले में पोटाकेबिन की अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

हॉस्टल वार्डन ने क्या कहा: इस मामले में पोटाकेबिन की अधिक्षिका का कहना है कि, "पोटाकेबिन में कोई पुरुष नहीं आता. इसकी अनुमति ही नहीं है. लड़की का पहले से ही एक लड़के से प्रेम संबंध था. उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी है. वो ज्यादातर छुट्टियों में ही घर जाया करती थी. हमें बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी. बीती रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद ये सब हुआ. इसमें बच्ची के परिजनों की सहमति है."

"दोनों परिवार के परिजन अस्पताल में बैठे हैं. छात्रा और उसके प्रेमी के परिजनों की सहमति है. प्रेम प्रसंग का मामला है".-बी आर बघेल,जिला शिक्षा अधिकारी

अधीक्षिका पर कलेक्टर ने लिया एक्शन : फिलहाल छात्रा और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित है. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इस केस को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने पोटाकेबिन की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur: महिला से दुष्कर्म के आरोप में जनसंपर्क विभाग का बड़ा अधिकारी गिरफ्तार
बीजापुर के पोटा केबिन में भीषण आग, 4 साल की बच्ची की मौत, 300 छात्राओं का रेस्क्यू
बीजापुर पोटाकेबिन अग्निकांड की जांच के लिए पहुंची कांग्रेस टीम, कहा-जल्द कमेटी को सौंपेंगे रिपोर्ट
Last Updated : Mar 13, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.