कोटा. शहर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स लगातार तनाव का शिकार हो रहे हैं और इसके चलते कोटा से छात्रों के लापता होने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रविवार को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां एग्जॉटिका गार्डन के पीछे कैनाल रोड स्वर्ण विहार में पीजी में रहकर नीट यूजी की कोचिंग कर रहा एक छात्र अचानक लापता हो गया. वहीं, छात्र के कमरे से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा- ''मुझे बैराज के करीब खोज लेना.''
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि लापता छात्र की शिनाख्त 19 वर्षीय अमन कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. बीते दो सालों से वो कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम व नीट यूजी की तैयारी कर रहा था. वहीं, कमरे से बरामद नोट में छात्र ने पेपर अच्छा नहीं जाने की भी बात लिखी है. थाना अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 2 से 2:30 बजे के बीच छात्र कमरे से गायब हो गया. उसके बाद से ही छात्र की तलाश की जा रही है. इस संबंध में उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें - कोटा से एक और कोचिंग छात्र लापता, नीट की कर रहा था तैयारी
एक छात्र पहले से लापता, 7 दिन से खोज रही पुलिस : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने के लिए गंगापुर जिले के बामनवास से कोटा आए 19 वर्षीय राजेंद्र मीणा भी 6 मई से लापता है. उसने अपने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज भी किया था, जिसमें उसने लिखा- "वो घर छोड़कर जा रहा है. आगे की पढ़ाई उसे नहीं करनी है. इतना ही नहीं आगे उसने बताया कि वो अगले 5 साल के लिए घर से जा रहा है. उसके पिता की शिकायत पर विज्ञान नगर थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. बीते सात दिनों से पुलिस उसकी पड़ताल कर रही है.