पटना: ओलंपिक में पचास किलोग्राम कुश्ती के फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाओं के आने का दौर चल पड़ा है. इस बीच बिहार में बीजेपी के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर कोई भी अपना माथा पकड़ लेगा. खेल मंत्री को कितना ज्ञान है, उनकी बातों से साफ हो जाता है.
बिहार के खेल मंत्री का अजीबो-गरीब बयान: दरअसल बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने जो बयान दिया है, उसमें उन्होंने विनेश फोगाट को बिहार की बेटी बता दिया है. इतना ही नहीं फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान भी शुरू कर दिया.
"ये काफी दुख का विषय है. बिहार इस क्षेत्र में छंट के चला आता है, पीछे हो जाता है. लेकिन एक चीज सब लोग भरोसा रखें कि भारत सरकार के मुखिया पीएम मोदी ने खेलो इंडिया का गठन किया है. उन्होंने नारा दिया है कि मेडल लाओ नौकरी पाओ, इससे बच्चों में काफी उत्साह है. खेल के क्षेत्र में देश आगे बढ़ेगा."- सुरेंद्र मेहता, खेल मंत्री, बिहार
विनेश फोगाट को बताया बिहार की बेटी: सुरेंद्र मेहता कहना चाह रहे कि विनेश फोगाट बिहार की बेटी हैं, इसलिए बिहार इस क्षेत्र में पीछे हो जाता है. मंत्री जी का यह बयान उस समय आया जब विनेश फोगाट को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. कांग्रेस जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर मोदी सरकार को विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर निकलने पर साजिश का आरोप लगा रही है. ऐसे समय में भाजपा कोटे के मंत्री सुरेंद्र मेहता अजीबो-गरीब बयान देते हैं और विनेश फोगाट को बिहार की बेटी बताते हैं.
बीजेपी कोटे से हैं मंत्री: आपको बता दें कि सुरेंद्र मेहता भाजपा कोटे से खेल मंत्री बने हैं. बिहार में लगातार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात करते हैं, लेकिन विनेश फोगाट कहां की रहने वाली हैं, क्यों डिस्क्वालीफाई की गई हैं, इन बातों की भी जानकारी इन्हें नहीं है.
विनेश फोगट के ओलंपिक से बाहर होने का कारण: बता दें कि 50 किलोग्राम कैटेगरी में विनेश फोगट का वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिस कारण से उनको ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. उन्होंने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, जबकि देश को गोल्ड की उनसे उम्मीद थी, लेकिन ओलंपिक के नियमों के मुताबिक वह अंक तालिका में सबसे नीचे चली गईं. अब उनको कोई मेडल नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 'भारत हार गया, मोदी जी जीत गए', विनेश फोगट के ओलंपिक से बाहर होने पर बिहार कांग्रेस का पोस्टर वार - Vinesh Phogat